2 पत्नी, 6 बच्चे, 14 नाती-पोते... कितना बड़ा है धर्मेंद्र का फैमिली ट्री? भारत से लेकर US तक फैला है खानदान

बॉलीवुड के दिग्गज धर्मेंद्र का आज सोमवार को निधन हो गया है, जिसने फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया है. जीवनभर एक्टिंग करने वाले धर्मेंद्र की दो शादियों और 6 बच्चों सहित एक बड़ा परिवार था.

Pinterest
Princy Sharma

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर स्टार धर्मेंद्र का आज सोमवार को निधन हो गया है. उनका परिवार और हिंदी सिनेमा सदमें में हैं. ऐसे में धर्मेंद्र की कई फैंस उनके बारे में जानना चाहते हैं. एक्टर की  प्रोफेशनल सफर, पर्सनल लाइफ और बड़ा परिवार हमेशा चर्चा का विषय रहा है. दो बार शादी करने के बाद, एक्टर के पास एक बड़ा परिवार है जो भारत से लेकर यूनाइटेड स्टेट्स तक फैला हुआ है. यहां धर्मेंद्र के परिवार के सदस्यों और वे क्या करते हैं, इस पर एक डिटेल्ड नजर डाली गई है.

धर्मेंद्र का पहला परिवार

धर्मेंद्र ने फिल्मों में आने से बहुत पहले, सिर्फ 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की थी. इस शादी से कपल के चार बच्चे हैंसनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजीता देओल.

  • सनी देओल के दो बेटे हैं, करण और राजवीर
  • बॉबी देओल भी दो बेटों के पिता हैं जिनका नाम आर्यमन और धरम है
  • धर्मेंद्र की बेटी विजेता अपने पति विवेक गिल के साथ दिल्ली में रहती हैं. कपल के एक बेटा और एक बेटी है.
  • वहीं, अजीता देओल, जो फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहती हैं, पेशे से टीचर हैं. वह अपने पति किरण चौधरी के साथ USA में रहती हैं, जो एक डेंटिस्ट का काम करते हैं. अजीता की दो बेटियां हैं.

धर्मेंद्र का दूसरा परिवार

धर्मेंद्र की जिंदगी में तब बड़ा मोड़ आया जब उन्हें बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से प्यार हो गया. चार बच्चों के पिता होने के बाद भी हेमा मालिनी से एक्टर ने शादी की. कहा जाता है कि धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए इस्लाम कबूल कर लिया था. अब कपल की दो बेटियां हैं ईशा देओल और अहाना देओल. दोनों बेटियों ने एक्टिंग में कोशिश की लेकिन फिल्मों में उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली.

ईशा देओल ने बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए. उनकी एक बेटी है जिसका नाम राध्या है. वहीं, अहाना देओल की शादी वैभव वोहरा से हुई है और इस कपल के तीन बच्चे हैं जुड़वां बेटियां और एक बेटा. 

पीढ़ियों तक फैला परिवार

कुल मिलाकर, धर्मेंद्र के छह बच्चे, दो बहुएं, 14 पोते-पोतियां हैं और यहां तक ​​कि उनके पोते करण देओल से एक बहू भी है, जिसने दिशा आचार्य से शादी की. उनका परिवार भारत और US में फैला हुआ है. बता दें,  आज के दिन धर्मेंद्र की फिल्म 'इक्कीस' का पोस्टर रिलीज हुआ था. इस फिल्म में अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं.