प्राण से उनके अंतिम दिनों में धर्मेंद्र ने पूछा था नॉटी सवाल, जानें हीमेन के निधन के बाद अब पोस्ट क्यों हो रही वायरल
धर्मेंद्र ने अपने दिवंगत मित्र प्राण के अंतिम दिनों की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी. 93 साल की उम्र में जीवन के आखिरी पड़ाव पर पहुंचे प्राण से धर्मेंद्र ने मजाक में एक नॉटी सवाल पूछा था, जिस पर बॉलीवुड के खूंखार खलनायक भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए.
24 नवंबर को बॉलीवुड ने अपने सबसे प्रिय सुपरस्टार धर्मेंद्र को खो दिया. हीमैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र ने अपने करियर में अनगिनत हिट फिल्में दीं और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. उनका व्यक्तित्व जितना मजबूत था, उतना ही भावुक और इंसानी था. यही वजह है कि उनके जीवन की एक पुरानी याद आज सोशल मीडिया पर फिर सामने आई है, जिसमें वह बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता प्राण से मिलते हुए नजर आ रहे हैं.
प्राण, जो अपने समय के सबसे बेहतरीन खलनायकों में गिने जाते हैं, 93 वर्ष की उम्र में और बीमारी के दौर में थे. इसी दौरान धर्मेंद्र उनसे मिलने पहुंचे थे और इस मुलाकात का एक बेहद प्यारा और दिल छू लेने वाला पल अब वायरल हो रहा है.
धर्मेंद्र ने शेयर की थी पुरानी फोटो
धर्मेंद्र ने एक्स पर प्राण की एक पुरानी तस्वीर साझा की थी. फोटो में प्राण बैठे हुए नजर आते हैं और धर्मेंद्र उनसे मिलने पहुंचे हैं. कैप्शन में धर्मेंद्र ने लिखा था, बीमार प्राण साहब से कुछ शरारती सवाल... इंडस्ट्री के सबसे प्यारे इंसान. यह पोस्ट देखते ही फैंस भावुक हो गए. प्राण की मुस्कान और धर्मेंद्र का सहज व्यवहार इस बात की मिसाल है कि दोनों के बीच रिश्ता कितना गहरा और सम्मान से भरा था.
धर्मेंद्र की यह पोस्ट एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में है. फैंस न सिर्फ इस फोटो को शेयर कर रहे हैं बल्कि प्राण और धर्मेंद्र की दोस्ती की मिसालें भी दे रहे हैं. दोनों कलाकार स्क्रीन पर भले ही अलग अलग भूमिकाओं में नजर आए, लेकिन रियल लाइफ में उनकी बॉन्डिंग बेहद दिल से जुड़ी थी.
प्राण और धर्मेंद्र की ऑनस्क्रीन जोड़ी
प्राण और धर्मेंद्र ने कई फिल्मों में साथ काम किया. प्यार ही प्यार, जुग्नू और धरम वीर जैसी फिल्मों में उनकी ट्यूनिंग देखने लायक थी. प्राण ने अपने खलनायक किरदारों से अनगिनत दर्शकों को डराया, लेकिन असल जिंदगी में वह बेहद विनम्र और प्यारे इंसान थे. मधुमति, जिस देश में गंगा बहती है, शहीद और उपकार जैसी फिल्मों में उनके उत्कृष्ट अभिनय ने इंडस्ट्री में उनकी जगह और मजबूत की.
धर्मेंद्र के करियर की बात करें तो उन्होंने आई मिलन की बेला, काजल, फूल और पत्थर, आए दिन बहार के, शोले और चुपके चुपके जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिल पर राज किया. करियर के बाद के दौर में उन्होंने प्यार किया तो डरना क्या, लाइफ इन ए मेट्रो, अपने और यमला पगला दीवाना में दमदार कैरेक्टर रोल कर नई पीढ़ी का दिल भी जीता.