Asia Cup 2025

'डरने की जरूरत...', नहीं थम रही धनुष और नयनतारा की लड़ाई, क्यों लिखा था एक्टर को ओपन लेटर, खुलकर सामने आई एक्ट्रेस

Nayanthara- Dhanush: नयनतारा और धनुष के बीच का विवाद अब भी सुर्खियों में है. एक्ट्रेस ने साफ किया कि उनका उद्देश्य किसी की छवि खराब करना नहीं था, बल्कि केवल सही बात सामने लाना था. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने ओपन लैटर पर भी खुलकर बात की.

Imran Khan claims
Social Media

Nayanthara- Dhanush: साउथ की पसंदीदा एक्ट्रेस नयनतारा ने अपने पुराने को-एक्टर और फिल्म मेकर धनुष को हाल ही में एक तीखा खुला पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने धनुष के अपनी डॉक्यूमेंट्री नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल में 2015 की फिल्म नानुम राउडी धान से अनधिकृत फुटेज के इस्तेमाल पर विवाद उठाया था. इस पत्र के बाद नयनतारा ने बेहद लंबे समय तक चुप्पी साधी हुई थी जो उन्होंने तोड़ दी है. अब  एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है.

नयनतारा ने अपने रिएक्शन में कहा, 'साहस केवल सच्चाई से आता है. मुझे तभी डरने की जरूरत होती है, जब मैं कुछ गलत कर रही होती हूं. अगर मैं कुछ सही कर रही हूं, तो मुझे डरने की कोई वजह नहीं है.' उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य कभी भी पब्लिसिटी स्टंट नहीं था. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं ऐसा कुछ नहीं कर सकती जो मुझे सही न लगे. मैं केवल तब डर सकती हूं जब मैं गलत कर रही होऊं,'.

एक्ट्रेस ने बताया डॉक्यूमेंट्री का मकसद

नयनतारा ने अपने खुले पत्र को नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल के प्रमोशन से जोड़ने की अफवाहों को खारिज किया. उन्होंने बताया कि डॉक्यूमेंट्री का उद्देश्य यह नहीं था कि यह फिल्म हिट हो या फ्लॉप, बल्कि यह एक व्यक्ति को बेहतर तरीके से समझने का था, अगर आप उन्हें पसंद करते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि यह फिल्म उस बारे में है कि आप किसी को कैसे समझते हैं.

'नानुम राउडी धान' का फुटेज

नयनतारा ने बताया कि डॉक्यूमेंट्री में नानुम राउडी धान का केवल एक हिस्सा था, जिसमें चार लाइने थीं, जो उनके जीवन, प्यार और बच्चों का सार प्रस्तुत करती थीं. इस फिल्म को उनके अब पति विग्नेश शिवन ने डायरेक्ट किया था, और इसका फैसला धनुष की वंडरबार फिल्म्स ने किया था.

नयनतारा ने यह भी साझा किया कि उन्होंने धनुष के मैनेजर से संपर्क किया और उनसे अनुरोध किया कि वे उन्हें कॉल पर लाकर इस मुद्दे पर बातचीत करें. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह पिछले 10 सालों की गलतियों पर बात नहीं करना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने चाहा कि कम से कम वे एक-दूसरे से मिलते समय 'हाय' कह सकें. कुछ दिनों बाद, दोनों को एक शादी में एक-दूसरे से नजरअंदाज करते देखा गया था.

नयनतारा ने यह भी बताया कि डॉक्यूमेंट्री में जो फुटेज दिखाया गया था, वह पर्दे के पीछे के सीन थे जो एक क्रू मेंबर ने कैप्चर किए थे. उनके मुताबिक, उस समय यह फुटेज अनुबंध का हिस्सा नहीं था, जैसा कि अब है.. नयनतारा ने उम्मीद की थी कि धनुष इस मुद्दे को हल्के में लेंगे, लेकिन ट्रेलर रिलीज के बाद उन्होंने इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया, जिसे नयनतारा ने 'अनुचित' करार दिया.

India Daily