Deepika Padukone Relationship: 'मैं स्टार था, वो सिर्फ मॉडल थी', दीपिका पादुकोण के इस एक्स मुस्लिम बॉयफ्रेंड ने बताई ब्रेकअप की वजह!
Deepika Padukone Relationship: 2007 की फिल्म धोखा और परदेसिया गाने से पहचान पाने वाले एक्टर मुजम्मिल इब्राहिम ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी के कई खुलासों के बारे में खुलकर बात की है. वह दीपिका पादुकोण को डेट कर चुके हैं.

Deepika Padukone Relationship: एक्टर और मॉडल मुजम्मिल इब्राहिम, जिन्हें 2007 की फिल्म धोखा और परदेसिया गाने से पहचान मिली, ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी के कई खुलासों के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि मॉडलिंग के दिनों में वह दीपिका पादुकोण को डेट कर चुके हैं और यह रिश्ता तब शुरू हुआ, जब दीपिका ने उन्हें पहले प्रपोज किया था. यह खुलासा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
मुजम्मिल ने बताया कि उनकी और दीपिका की मुलाकात मॉडलिंग के दौरान हुई थी. उन्होंने कहा, 'हम टॉमी हिलफिगर के लिए एक शो में साथ थे. दीपिका ने मुझे ग्लैडरैग्स और परदेसिया में देखा था और वह मुझे बहुत पसंद करती थी. इस तरह हमारी दोस्ती शुरू हुई'. मुजम्मिल के मुताबिक, दीपिका ने ही उन्हें प्रपोज किया था, और दोनों ने लगभग दो साल तक डेट किया. एक्टर ने खुलासा किया की, 'यह मेरा पहला गंभीर रिश्ता था. मैं मुंबई में उनसे मिलने वाला पहला व्यक्ति था.'
मुजम्मिल ने बताई मानसून की रोमांटिक यादें
मुजम्मिल ने मुंबई के मानसून में दीपिका के साथ बिताए पलों को याद किया. अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एक्टर ने खुलासा किया कि, 'हम दोनों बहुत युवा थे. बारिश में ऑटो-रिक्शा में घूमना बहुत मजेदार था. एक बार मैंने ड्राइवर से दीपिका का पसंदीदा गाना बजाने को कहा. उसने डेढ़ घंटे तक वही गाना बजाया. दीपिका बहुत खुश थी,' ये रोमांटिक किस्से फैंस को उनकी सादगी और उस दौर की मासूमियत की याद दिला रहे हैं.
कैसे हुआ मुजम्मिल और दीपिका का ब्रेकअप
मुजम्मिल ने बताया कि उन्होंने दीपिका को छोड़ा था, लेकिन इसका कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैंने उन्हें छोड़ा, लेकिन मुझे कोई अफसोस नहीं. उस समय मैं एक स्टार था, और दीपिका मॉडल थीं. आज वह सुपरस्टार हैं, और मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं,'
उन्होंने कहा. ब्रेकअप के बाद दोनों तुरंत दोस्त नहीं बने, लेकिन बाद में संपर्क में आए. मुजम्मिल ने बताया कि, 'रणवीर सिंह से उनकी शादी तक हम कभी-कभी बात करते थे. हम एक-दूसरे की उपलब्धियों पर बधाई देते थे,' . हालांकि, दीपिका की शादी के बाद उनका संपर्क टूट गया.
Also Read
- Russia Ukraine War: यूक्रेन के खिलाफ रूस का साथ देने के लिए जंग में उतरा नार्थ कोरिया, किम जोंग उन ने 'बिना शर्त समर्थन' का दिया वादा
- अंधे संगीतकार बने विक्रांत मैसी के प्यार में खोई शनाया कपूर! 'आंखों की गुस्ताखियां' का टीजर आया सामने, रिलीज डेट भी हुई आउट
- Samantha Ruth Prabhu Vacation: अबू धाबी में किसके साथ छुट्टियां मना रही हैं सामंथा रूथ प्रभु? तस्वीरें देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट



