Daldal Trailer Out: सीरियल किलर के पीछे पड़ती दिखीं भूमि पेडनेकर, दलदल के ट्रेलर ने बढ़ाया सस्पेंस

प्राइम वीडियो की आने वाली क्राइम थ्रिलर सीरीज दलदल का ट्रेलर रिलीज हो गया है. भूमि पेडनेकर इसमें डीसीपी रीता फरेरा के किरदार में नजर आ रही हैं. ट्रेलर के बाद फैंस को डेक्सटर जैसी वाइब्स मिल रही हैं और सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: प्राइम वीडियो ने अपने टीजर से ही जिस क्राइम थ्रिलर सीरीज को चर्चा में ला दिया था, अब उसका ट्रेलर दर्शकों के सामने आ चुका है. दलदल का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. डरावने विज़ुअल्स, गहरी मनोवैज्ञानिक परतें और एक रहस्यमयी सीरियल किलर की कहानी ने फैंस की एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ा दी है.

ट्रेलर में भूमि पेडनेकर को डीसीपी रीता फरेरा के रोल में दिखाया गया है. वह मुंबई शहर में एक बेरहम सीरियल किलर का पीछा कर रही हैं. लेकिन यह सिर्फ एक क्राइम इन्वेस्टिगेशन की कहानी नहीं है. इस सफर में रीता अपने अतीत के डर, गिल्ट और अंदर के शैतानों से भी लड़ती नजर आती है.


दलदल का ट्रेलर रिलीज

दलदल के ट्रेलर की शुरुआत ही एक डरावने माहौल से होती है. अंधेरी गलियां, रहस्यमयी हत्याएं और एक ऐसा कातिल जो हर कदम पुलिस से आगे नजर आता है. रीता फरेरा इस केस को सुलझाने के लिए हर हद पार करने को तैयार दिखती हैं.

जांच के दौरान उनकी मुलाकात एक निडर पत्रकार से होती है, जिसका किरदार समारा तिजोरी निभा रही हैं. दोनों मिलकर इस खौफनाक सच की परतें खोलने की कोशिश करती हैं. ट्रेलर का बैकग्राउंड स्कोर और कैमरा वर्क सस्पेंस को और गहरा बना देता है.

फैंस को क्यों मिल रही हैं डेक्सटर वाइब्स

ट्रेलर सामने आते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर फैंस ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. कई यूजर्स ने लिखा कि इस सीरीज से उन्हें मशहूर इंटरनेशनल शो डेक्सटर जैसी फील आ रही है. एक फैन ने कमेंट किया कि ट्रेलर देखकर रोंगटे खड़े हो गए.

भूमि पेडनेकर की बहन समीक्षा ने भी कमेंट सेक्शन में उनका हौसला बढ़ाया और शो को शानदार बताया. कुल मिलाकर ट्रेलर ने दर्शकों के दिमाग में कई थ्योरीज़ पैदा कर दी हैं. अब हर कोई कातिल की पहचान को लेकर अंदाजे लगा रहा है.

दलदल की कहानी

दलदल विश धामिजा की बेस्टसेलिंग किताब भिंडी बाजार पर आधारित है. इस सीरीज का निर्देशन अमृत राज गुप्ता ने किया है. इसका निर्माण विक्रम मल्होत्रा और सुरेश त्रिवेणी ने अबंडेंटिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है. सीरीज को सुरेश त्रिवेणी ने क्रिएट किया है. इसकी कहानी श्रीकांत अग्नीस्वरन, रोहन डिसूजा और प्रिया सग्गी ने लिखी है. डायलॉग्स सुरेश त्रिवेणी और हुसैन हैदरी ने तैयार किए हैं.