मारपीट और शारीरिक उत्पीड़न का लगाया आरोप, जानें कौन हैं सेलिना जेटली के पति पीटर हाग?
सेलिना ने 15 साल पुरानी शादी की फोटो शेयर कर भावुक संदेश दिया और कहा- 'मैं जिंदगी के सबसे बड़े तूफान से अकेले लड़ रही हूं.' सेलिना का बॉलीवुड सफर भी कमाल का रहा है. 'नो एंट्री', 'गोलमाल रिटर्न्स', 'थैंक यू' जैसी हिट फिल्मों में उनकी चुलबुली अदाकारी ने फैंस का दिल जीता.
मुंबई: बॉलीवुड की पूर्व मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स रनर-अप सेलिना जेटली ने अपने पति, ऑस्ट्रियन होटल व्यवसायी पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का गंभीर मामला दर्ज कराया है. मंगलवार को मुंबई के अंधेरी कोर्ट में दायर याचिका में सेलिना ने भावनात्मक, शारीरिक, यौन और मौखिक शोषण के आरोप लगाए हैं.
कोर्ट ने पीटर को नोटिस जारी कर 12 दिसंबर को पेश होने का आदेश दिया है. यह खबर बॉलीवुड में हंगामा मचा रही है, जहां सेलिना ने 50 करोड़ रुपये के मुआवजे और 10 लाख मासिक भरण-पोषण की मांग की है. सेलिना ने याचिका में बताया कि शादी के बाद पीटर ने उन्हें काम करने से रोका, आर्थिक रूप से कमजोर बनाया और बच्चों से दूर कर दिया.
मारपीट और शारीरिक उत्पीड़न का लगाया आरोप
तीन बेटों की मां सेलिना का दावा है कि पीटर ने उन्हें ऑस्ट्रिया से भागने पर मजबूर कर दिया. वह अब भारत लौट आई हैं और बच्चों से वीडियो कॉल पर बात करने का हक मांग रही हैं. याचिका में पीटर को 'नार्सिसिस्ट' और 'स्वार्थी' बताया गया है, जो पत्नी-बच्चों के प्रति संवेदनहीन है.
पीटर हाग कौन हैं?
पीटर हाग एक सफल ऑस्ट्रियन उद्यमी, होटल मालिक, मार्केटर और ब्रांड स्ट्रैटेजिस्ट हैं. दुबई और सिंगापुर के प्रमुख होटल चेन में काम कर चुके पीटर ने ईमार होस्पिटैलिटी ग्रुप जैसे बड़े संगठनों में मार्केटिंग और मैनेजमेंट के अहम पद संभाले. 2010 में सेलिना से शादी के बाद वह ऑस्ट्रिया लौट गए. दंपति की शादी ऑस्ट्रिया में हुई थी, जहां सेलिना ने साधारण सफेद साड़ी पहनी थी – जो उनकी मां की ताकत का प्रतीक थी.
सोशल मीडिया पर सेलिना ने 15 साल पुरानी शादी की फोटो शेयर कर भावुक संदेश दिया और कहा- 'मैं जिंदगी के सबसे बड़े तूफान से अकेले लड़ रही हूं.' सेलिना का बॉलीवुड सफर भी कमाल का रहा है. 2001 में मिस इंडिया बनीं सेलिना ने 2003 में 'जानशीं' से डेब्यू किया. 'नो एंट्री', 'गोलमाल रिटर्न्स', 'थैंक यू' जैसी हिट फिल्मों में उनकी चुलबुली अदाकारी ने फैंस का दिल जीता. लेकिन शादी के बाद वह फैमिली लाइफ में व्यस्त हो गईं. पहले भी उन्होंने डिप्रेशन की जंग लड़ी, जब दुबई छोड़कर ऑस्ट्रिया जाना पड़ा. फैंस सदमे में हैं.
सेलिना ने कहा- 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि प्यार की कहानी इतनी दर्दभरी हो जाएगी.' जांच जारी है, लेकिन यह मामला घरेलू हिंसा के खिलाफ एक मिसाल बन सकता है. आने वाले दिनों में कोर्ट की अगली सुनवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं.