Cannes 2025: 80 की उम्र में शर्मिला टैगोर ने कान्स में लूटी लाइमलाइट, सिमी ग्रेवाल ने भी यूं बिखेरा जलवा, सबा ने शेयर की फोटोज

शर्मिला टैगोर ने 80 साल की उम्र में अपनी खूबसूरती और ग्रेस से सबको हैरान कर दिया. उन्होंने हरे रंग की खूबसूरत सिल्क साड़ी पहनी, जिसके सुनहरे जरी बॉर्डर ने उनके लुक को और शाही बना दिया. साड़ी के साथ उन्होंने गोल्डन क्लच और हरे रंग की हल्की बालियां पहनीं.

Social Media\
Antima Pal

Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में भारतीय सिनेमा ने एक बार फिर अपनी छाप छोड़ी. इस बार दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल ने रेड कार्पेट पर अपनी शानदार मौजूदगी से सभी का दिल जीत लिया. दोनों ने सत्यजीत राय की क्लासिक फिल्म 'अरण्येर दिन रात्रि' के 4K रीस्टोर्ड वर्जन के प्रीमियर में शिरकत की. शर्मिला की बेटी सबा पटौदी ने इंस्टाग्राम पर इस खास पल की तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

80 की उम्र में शर्मिला टैगोर ने कान्स में लूटी लाइमलाइट

शर्मिला टैगोर ने 80 साल की उम्र में अपनी खूबसूरती और ग्रेस से सबको हैरान कर दिया. उन्होंने हरे रंग की खूबसूरत सिल्क साड़ी पहनी, जिसके सुनहरे जरी बॉर्डर ने उनके लुक को और शाही बना दिया. साड़ी के साथ उन्होंने गोल्डन क्लच और हरे रंग की हल्की बालियां पहनीं. उनके सिल्वर बालों को हल्की वेव, आधा ऊपर और आधा खुला, ने उनके लुक को और आकर्षक बनाया. फैंस ने उनकी सादगी और शालीनता की खूब तारीफ की.

77 साल की सिमी ग्रेवाल ने पहली बार कान्स के रेड कार्पेट पर कदम रखा और अपने सिग्नेचर सफेद रंग के आउटफिट में सभी का ध्यान खींचा. उन्होंने करलियो ब्रांड का सफेद गाउन पहना, जिसके साथ लंबा कढ़ाई वाला कोट और स्टेटमेंट नेकलेस उनके लुक को और निखार रहा था. उनके सिल्वर बालों ने उनके ग्लैमरस अंदाज में चार चांद लगा दिए.

'कान्स 2025! मां और मैं... यादगार पल'

सबा पटौदी ने अपनी मां शर्मिला और सिमी के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'कान्स 2025! मां और मैं... यादगार पल' तस्वीरों में दोनों अभिनेत्रियां बेहद खूबसूरत और आत्मविश्वास से भरी नजर आईं. सबा ने पीले रंग का पारंपरिक परिधान पहना था, जो उनकी मां के लुक को और खास बना रहा था. 'अरण्येर दिन रात्रि' के इस स्क्रीनिंग को हॉलीवुड डायरेक्टर वेस एंडरसन ने होस्ट किया, जो सत्यजीत राय के बड़े प्रशंसक हैं. इस फिल्म को छह साल की मेहनत के बाद रीस्टोर किया गया है. सोशल मीडिया पर फैंस ने दोनों अभिनेत्रियों की तारीफ करते हुए इसे भारतीय सिनेमा का ऐतिहासिक पल बताया.