इस खास मौके पर रिलीज होगा सनी देओल की 'बॉर्डर 2' का टीजर, सामने आई डिटेल्स

सनी देओल एक बार फिर देशभक्ति की आग लेकर स्क्रीन पर तहलका मचाने वाले हैं. उनकी सबसे चर्चित फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल 'बॉर्डर 2' लंबे समय से सुर्खियों में बना हुआ है और अब फैंस के इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं. जी हां फिल्म के मेकर्स ने आखिरकार टीजर रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. 

x
Antima Pal

बॉलीवुड के एक्शन किंग सनी देओल एक बार फिर देशभक्ति की आग लेकर स्क्रीन पर तहलका मचाने वाले हैं. उनकी सबसे चर्चित फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल 'बॉर्डर 2' लंबे समय से सुर्खियों में बना हुआ है और अब फैंस के इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं. जी हां फिल्म के मेकर्स ने आखिरकार टीजर रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. 

सूत्रों के अनुसार 'बॉर्डर 2' का धांसू टीजर 16 दिसंबर 2025 को रिलीज किया जाएगा. यह तारीख कोई आम दिन नहीं है. यह भारत का विजय दिवस है, जब हम 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में मिली ऐतिहासिक जीत को याद करते हैं. ऐसे में इस खास मौके पर टीजर लॉन्च करना मेकर्स का मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकता है.

पहली 'बॉर्डर' फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी और आज भी वह देश की सबसे प्रेरणादायक वॉर फिल्मों में शुमार है. जे.पी. दत्ता के निर्देशन में बनी उस फिल्म ने लोंगेवाला की जंग को जिस तरह पर्दे पर उतारा था, उसने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे. अब उसी कहानी को आगे बढ़ाते हुए 'बॉर्डर 2' 1971 के युद्ध की एक और अनसुनी वीरगाथा को दिखाने वाली है. 

23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

खबरें हैं कि इस बार फिल्म में सनी देओल के साथ आयुष्मान खुराना भी अहम किरदार में नजर आएंगे, जिससे फिल्म की ताकत और बढ़ गई है. फिल्म की रिलीज डेट भी बेहद खास रखी गई है – 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर 'बॉर्डर 2' सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यानी विजय दिवस पर टीजर और गणतंत्र दिवस पर फिल्म – इससे बेहतर देशभक्ति का जश्न और क्या हो सकता है? अनिल शर्मा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म भूषण कुमार, निधि दत्ता और जे.पी. दत्ता के प्रोडक्शन में तैयार हो रही है.

सनी देओल पिछले कुछ सालों में 'गदर 2' जैसी ब्लॉकबस्टर देकर फिर से टॉप पर पहुंच चुके हैं. फैंस को उम्मीद है कि 'बॉर्डर 2' भी उसी जोश और देशप्रेम के साथ आएगी, जो उनकी पहली फिल्म में था. 16 दिसंबर को जैसे ही टीजर आएगा, इंटरनेट पर तहलका मचना तय है.