menu-icon
India Daily

'BJP सांसद एक्टिंग के लिए ऑस्कर के हकदार', जया बच्चन ने संसद में धक्कामुक्की के बाद सांसदों की चोट को बताया ड्रामा

भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए बच्चन ने उपहास करते हुए कहा, सारंगी जी नाटक कर रहे हैं. उन्होंने ओडिशा में अपने कार्यकाल के दौरान क्या किया? पत्रकारों से बात करते हुए बच्चन ने कहा, हम सदन की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन इन (एनडीए) नेताओं ने सीढ़ियों पर हमारा रास्ता रोक दिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
jaya bachchan
Courtesy: Social Media

समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने शुक्रवार को भाजपा सांसदों पर संसद में हाल ही में हुई झड़प के दौरान लगी चोटों का नाटक करने का आरोप लगाया उनके प्रदर्शन को "नाटकीय" बताया और सुझाव दिया कि वे अपने अभिनय के लिए पुरस्कार के हकदार हैं. यह टिप्पणी भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपुर के गुरुवार को इंडिया ब्लॉक द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित रूप से घायल होने के बाद आई है, जो डॉ बीआर अंबेडकर के प्रति कथित अनादर का विरोध कर रहे थे.

भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए बच्चन ने उपहास करते हुए कहा, सारंगी जी नाटक कर रहे हैं. उन्होंने ओडिशा में अपने कार्यकाल के दौरान क्या किया? पत्रकारों से बात करते हुए बच्चन ने कहा, हम सदन की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन इन (एनडीए) नेताओं ने सीढ़ियों पर हमारा रास्ता रोक दिया. अगर ऐसी स्थिति में किसी को हल्का धक्का भी लगे, तो उसका गिरना स्वाभाविक है. उन्होंने आगे कहा कि सारंगी जी, राजपुर जी और नागालैंड की महिला ने मेरे अभिनय करियर में जितना अच्छा प्रदर्शन किया है, उससे कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है. वे अपने अभिनय के लिए ऑस्कर और सभी पुरस्कारों के हकदार हैं. यह किसी भी फिल्म की तरह ही स्क्रिप्टेड था.

राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की का आरोप

जया बच्चन ने भाजपा पर बेबुनियाद आरोप लगाने में जल्दबाजी करने का भी आरोप लगाया. इसके बाद भाजपा ने आरोप लगाया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भाजपा सांसदों को "जानबूझकर धक्का दिया", जिसके परिणामस्वरूप वे घायल हो गए. इसके अलावा, नागालैंड के भाजपा सांसद फागनोन कोन्याक ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने विवाद के दौरान उनके साथ "दुर्व्यवहार" किया, जिससे वह "असहज" महसूस कर रही थीं.

राहुल गांधी ने आरोपों से किया इनकार

हालांकि, राहुल गांधी ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि हाथापाई के दौरान उन्हें भी धक्का दिया गया था. हाथापाई के बाद, विपक्ष ने शुक्रवार को विजय चौक से संसद तक विरोध मार्च निकाला, जिसमें अमित शाह से माफ़ी और इस्तीफ़ा मांगा गया, जिन पर उन्होंने दलित नेता के बारे में "अपमानजनक" टिप्पणी करने का आरोप लगाया. इंडिया ब्लॉक ने भी राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर की निंदा की है, जिसमें दावा किया गया है कि यह भाजपा द्वारा "ध्यान भटकाने की रणनीति" है. विपक्ष के अनुसार, एफआईआर का उद्देश्य डॉ अंबेडकर के बारे में अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणियों से ध्यान हटाना है.