6 अफेयर, 9 साल का रिलेशन.... फिर भी तीन साल छोटे इस एक्टर की तीसरे पत्नी बनीं बिपाशा बसु, ऐसे जी रही हैं लाइफ

बॉलीवुड की बोल्ड और टैलेंटेड एक्ट्रेस बिपाशा बसु आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. करीब ढाई दशक के करियर में बिपाशा ने जहां फिल्मों से पहचान बनाई वहीं उनकी लव लाइफ भी हमेशा चर्चा में रही. कई रिश्तों के बाद उन्होंने करण सिंह ग्रोवर से शादी की और नई जिंदगी की शुरुआत की.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: बिपाशा बसु ने करीब ढाई दशक पहले हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. अपनी दमदार पर्सनैलिटी और अलग अंदाज के चलते उन्होंने बहुत जल्दी दर्शकों के बीच खास जगह बना ली. फिल्मों में उनकी एक्टिंग के साथ साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही. बिपाशा ने अपने करियर के अलग अलग दौर में कई रिश्ते देखे जो कभी लंबे चले तो कभी अधूरे रह गए.

फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले बिपाशा का नाम सुपर मॉडल मिलिंद सोमन के साथ जुड़ा था. दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया. इसके बाद बिपाशा ने पूरी तरह अपने करियर पर फोकस किया और बॉलीवुड में एंट्री की.

डिनो मोरिया के साथ शुरुआती प्यार

बॉलीवुड में शुरुआती दौर में बिपाशा का नाम अपनी फिल्म राज के को एक्टर डिनो मोरिया के साथ जुड़ा. दोनों की नजदीकियां काफी चर्चा में रहीं. इस रिश्ते को डिनो मोरिया ने बाद में एक इंटरव्यू में स्वीकार भी किया. हालांकि यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और दोनों अलग हो गए.

जॉन अब्राहम के साथ नौ साल का रिश्ता

डिनो के बाद बिपाशा की जिंदगी में जॉन अब्राहम आए. यह रिश्ता उनके करियर का सबसे लंबा रिश्ता माना जाता है. दोनों करीब नौ साल तक साथ रहे. फैंस को लगने लगा था कि यह जोड़ी जल्द शादी करेगी. लेकिन समय के साथ दोनों के रास्ते अलग हो गए और यह रिश्ता भी टूट गया.

राणा दग्गुबाती के साथ अफेयर की चर्चा

बिपाशा का नाम साउथ और बॉलीवुड एक्टर राणा दग्गुबाती के साथ भी जुड़ा. दोनों ने साल 2011 की फिल्म दम मारो दम में साथ काम किया था. फिल्म के दौरान दोनों के अफेयर की खबरें सामने आईं. हालांकि इस रिश्ते को लेकर कभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई.

सैफ अली खान से जुड़ी अफवाहें

फिल्म रेस की शूटिंग के दौरान बिपाशा का नाम सैफ अली खान के साथ भी जोड़ा गया. लेकिन इस रिश्ते को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई. बाद में सैफ अली खान ने करीना कपूर खान से शादी कर ली और ये खबरें भी खत्म हो गईं.

इसके बाद बिपाशा ने एक्टर हरमन बवेजा को डेट किया. साल 2014 में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिश्ते को कंफर्म किया. बिपाशा ने खुलकर कहा था कि उन्हें सही इंसान मिल गया है. लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया और यह रिश्ता भी टूट गया.

करण सिंह ग्रोवर से मिला सच्चा प्यार

साल 2015 में फिल्म अलोन के सेट पर बिपाशा की मुलाकात करण सिंह ग्रोवर से हुई. यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई. धीरे धीरे दोनों करीब आए और फिर शादी का फैसला लिया. बिपाशा ने करण से शादी की और नई जिंदगी की शुरुआत की.

करण सिंह ग्रोवर की यह तीसरी शादी थी. इससे पहले उन्होंने श्रद्धा निगम और जेनिफर विंगेट से शादी की थी लेकिन दोनों रिश्ते तलाक पर खत्म हुए. बिपाशा करण से उम्र में तीन साल बड़ी हैं. इसके बावजूद दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब प्यार दिया. शादी के बाद बिपाशा ने अपनी जिंदगी को पूरी तरह परिवार और खुशहाल जीवन को समर्पित कर दिया.