Bigg Boss 19: 'वीकेंड का वार' में गौरव खन्ना की जमकर क्लास लगाएंगे सलमान खान, भाईजान ने एक्टर को दे दी ये 'हिदायत'

बिग बॉस 19 का 'वीकेंड का वार' इस बार खूब चर्चा में रहा और इसका कारण था सलमान खान की गौरव खन्ना को दी गई सलाह. चैनल द्वारा जारी किए गए प्रोमो में सलमान ने गौरव को घर में उनके घर में एक्टिव ना रहने के लिए जमकर फटकार लगाई. यह एपिसोड दर्शकों के लिए रोमांचक होने वाला है, क्योंकि सलमान ने गौरव को उनकी रणनीति पर सवाल उठाते हुए साफ शब्दों में अपनी बात रखी.

social media
Antima Pal

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का 'वीकेंड का वार' इस बार खूब चर्चा में रहा और इसका कारण था सलमान खान की गौरव खन्ना को दी गई सलाह. चैनल द्वारा जारी किए गए प्रोमो में सलमान ने गौरव को घर में उनके घर में एक्टिव ना रहने के लिए जमकर फटकार लगाई. यह एपिसोड दर्शकों के लिए रोमांचक होने वाला है, क्योंकि सलमान ने गौरव को उनकी रणनीति पर सवाल उठाते हुए साफ शब्दों में अपनी बात रखी.

प्रोमो में दिखाया गया कि जब फरहाना भट्ट से उनके सह-प्रतियोगियों की मिमिक्री करने को कहा गया, तो सलमान ने गौरव से उनकी राय मांगी. गौरव ने जवाब दिया कि फरहाना ने अच्छा परफॉर्म किया. इस पर सलमान ने तुरंत तंज कसते हुए कहा, 'तुम भी तो यही कर रहे हो घर में… बस रिव्यू दे रहे हो, खेल नहीं रहे!' सलमान का यह कमेंट गौरव के लिए एक बड़ा झटका था और उन्होंने गौरव को सलाह दी कि वे घर में और सक्रियता दिखाएं.

'वीकेंड का वार' में गौरव खन्ना की जमकर क्लास लगाएंगे सलमान खान,

सलमान ने गौरव को यह भी समझाया कि बिग बॉस का खेल सिर्फ बैठकर दूसरों की समीक्षा करने का नहीं है. उन्हें खेल में हिस्सा लेना होगा और अपनी मौजूदगी को मजबूत करना होगा. सलमान ने गौरव को 'ओवररेटेड' कहकर यह संदेश दिया कि केवल लोकप्रियता के दम पर खेल में टिकना मुश्किल है. यह सुनकर गौरव थोड़े असहज नजर आए, लेकिन सलमान की बातों का असर उन पर साफ दिखा.

गौरव के लिए यह एक वेक-अप कॉल

यह पहली बार नहीं है जब सलमान ने किसी कंटेस्टेंट को उनकी रणनीति पर सवाल उठाए हों. 'वीकेंड का वार' में सलमान हमेशा प्रतियोगियों को उनकी गलतियों का आईना दिखाते हैं. इस बार गौरव के लिए यह एक वेक-अप कॉल है. अब देखना यह है कि क्या गौरव सलमान की सलाह को मानकर खेल में नई ऊर्जा लाएंगे या फिर पहले की तरह ही रहेंगे.

यह प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और दर्शक इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बिग बॉस 19 का यह 'वीकेंड का वार' निश्चित रूप से ड्रामा, टकराव और मनोरंजन से भरपूर होगा. क्या गौरव सलमान की हिदायत को गंभीरता से लेंगे? यह जानने के लिए हमें अगले एपिसोड का इंतजार करना होगा.