Bigg Boss 19: डाउन टू अर्थ होने का 'नाटक' करती हैं तान्या मित्तल! 150 कैमरों के आगे खोली अपनी पोल, नीलम ने भी पकड़ा माथा

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल लगातार अपने बयानों और अनोखी लाइफस्टाइल के खुलासों के चलते चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने शो में अपनी अजीबोगरीब कॉफी की आदत का खुलासा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह ग्वालियर से आगरा सिर्फ कॉफी खरीदने जाती हैं और फिर उसे खास तरीके से पीती हैं.

Social Media
Babli Rautela

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 इस सीजन में ड्रामा, बहस और तीखी नोकझोंक से भरा रहा है. लेकिन इस बार सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं तान्या मित्तल ने. चाहे वह साथी कंटेस्टेंट्स को 'मैम' कहने का जोर हो या बाथरूम में साड़ी पहनने की बात, तान्या हर बार कुछ नया करके दर्शकों और घरवालों को चौंकाती रही हैं. उन्होंने यह दावा तक किया कि उनके पास 150 बॉडीगार्ड हैं और उनका लाइफस्टाइल बेहद महंगा है.

शो के हालिया प्रोमो में तान्या ने एक और सनसनीखेज बयान दिया. घर की कंटेस्टेंट और अपनी दोस्त नीलम गिरी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, 'पता है यहां के लोगों को तो कुछ नहीं पता, मैं बहुत डाउन टू अर्थ नाटक करती हूं.' इस बयान के बाद घर के बाकी सदस्य और दर्शक हैरान रह गए.

ग्वालियर से कॉफी लेकर आगरा जाती हैं तान्या

इसी बातचीत के दौरान तान्या ने अपनी कॉफी पीने का अनोखा तरीका भी साझा किया. उन्होंने खुलासा किया, 'कॉफी पाइन में पता है कैसे जाती हूं, ग्वालियर से जाऊंगी आगरा, आगरा से कॉफी खरीद के कॉफी पीऊंगी नहीं, वो कॉफी एकदम ठंडी चाहिए. आइस बॉक्स साथ में रहेगा, कॉफी उसमें राखी जाएगी फिर पीछे गार्डन है वाह, सिर्फ तभी पीती हूं.' यानि अगर तान्या को महीने में तीन बार कोल्ड कॉफी पीनी होती है, तो वह पूरी प्रक्रिया अपनाती हैं.

तान्या के बयान पर नीलम गिरी का रिएक्शन

तान्या की इस अजीब आदत पर नीलम गिरी ने कहा, 'नहीं ही बताना चाहिए, क्योंकि ओवर है ना.' हालांकि तान्या ने इस बात से असहमति जताते हुए कहा, 'यह ओवर नहीं बेसिक है मेरा, ओवर तो तूने सुनने नहीं है.' कॉफी की आदत बताने के बाद तान्या ने अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल का एक और राज खोला. उन्होंने बताया, 'जैसे मेरा बिस्किट है, वो मेरा बिस्किट है जो लंदन से आता है तो हर दो महीने में कोई लंदन से बिस्किट लाकर देता है, बहुत तमाशा करती हूं मैं.' यानि कॉफी की तरह ही उनके खाने-पीने की आदतें भी बेहद अनोखी और महंगी हैं.

तान्या मित्तल की इन बातों ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा छेड़ दी है. जहां कुछ दर्शक उनकी लाइफस्टाइल की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई लोग इसे ओवरड्रामा और दिखावा बता रहे हैं. लेकिन इतना तय है कि बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल अपनी अनोखी आदतों और बेबाक बयानों की वजह से लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं.