Bigg Boss 19: फिनाले के इतने नजदीक आकर घर से बेघर हुई मालती चाहर! शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट हुए फाइनल
'बिग बॉस 19' के फिनाले से महज कुछ दिन पहले मिड-वीक एलिमिनेशन ने दर्शकों को चौंका दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक वाइल्डकार्ड एंट्री मालती चाहर घर से बेघर हो गई हैं. उनकी विदाई गार्डन एरिया टास्क के दौरान हुई, जो फिनाले से पहले का आखिरी चैलेंज था.
'बिग बॉस 19' का रोमांच अब चरम पर पहुंच चुका है. फिनाले से महज कुछ दिन पहले मिड-वीक एलिमिनेशन ने दर्शकों को चौंका दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक वाइल्डकार्ड एंट्री मालती चाहर घर से बेघर हो गई हैं. उनकी विदाई गार्डन एरिया टास्क के दौरान हुई, जो फिनाले से पहले का आखिरी चैलेंज था. इस टास्क में कंटेस्टेंट्स को अपनी फोटो आग के गोले में डालनी पड़ी. जो फोटो से लाल रंग की आग निकले, वो बाहर हो गया.
मालती की फोटो जलते ही लाल हो गई और उनकी जर्नी खत्म हो गई. यह एलिमिनेशन बुधवार (3 दिसंबर 2025) के एपिसोड में दिखाया जाएगा. मालती की बाहर होने से शो को अब टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल गए हैं.
ये हैं बचे हुए कंटेस्टेंट्स:-
गौरव खन्ना - टिकट टू फिनाले टास्क जीतकर पहले ही सेफ हो चुके हैं.
फरहाना भट्ट - अपनी स्ट्रॉन्ग गेमिंग से फैंस का दिल जीत चुकी हैं.
प्रणीत मोरे - मालती के करीबी दोस्त, गेम में स्मार्ट मूव्स से आगे.
तान्या मित्तल - हाल के झगड़ों के बावजूद वोटिंग में टॉप पर.
अमाल मलिक - म्यूजिकल बैकग्राउंड से घर में अलग पहचान बना ली.
मालती चाहर ने घर में अपनी सादगी और स्ट्रेटफॉरवर्डनेस से सबका ध्यान खींचा था. लेकिन आखिरी हफ्तों में फरहाना भट्ट से उनकी तीखी बहसें और वोटिंग ट्रेंड्स ने उन्हें कमजोर कर दिया. कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि मालती और तान्या ही बॉटम दो में थीं, लेकिन मालती को ज्यादा नुकसान हुआ.
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन तीखा है. एक यूजर ने ट्वीट किया- 'मिड-वीक एविक्शन फिनाले वीक में! मालती चाहर बाहर, जैसा सोचा था.' दूसरे ने लिखा- 'मेकर्स ने फिर खेला, पित्तल आंटी को बचाने के लिए सब किया.' तो तीसरे ने कहा, 'शो फिक्स है, जीके और अमाल फाइनलिस्ट, प्रणीत थर्ड, फरहाना फोर्थ, तान्या फिफ्थ.'
कुछ फैंस तो प्रोमो में मालती की गैरमौजूदगी को ही सबूत मान रहे हैं. मालती के भाई, क्रिकेटर दीपक चाहर ने भी फैंस से वोटिंग अपील की थी, लेकिन ये काफी न रहा. अब सवाल ये है कि ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी? गौरव खन्ना को कई लोग फेवरेट मान रहे हैं. बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होगा, जो जियोसिनेमा पर लाइव स्ट्रीम होगा.