'क्या शादीशुदा आदमी से प्यार करना ठीक है?', तान्या मित्तल के सवाल पर क्या बोली कुणिका? जवाब कर देगा हैरान
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के ताजा एपिसोड में तब सनसनी फैल गई जब कुणिका सदानंद ने खुलासा किया कि तान्या मित्तल ने उनसे एक बार पूछा था, 'क्या शादीशुदा आदमी से प्यार करना ठीक है?' इस बातचीत में तान्या के परिवारिक रिश्तों और उनके भावनात्मक संघर्षों की झलक भी सामने आई.
Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 का हर एपिसोड दर्शकों के लिए नए खुलासे और ड्रामे लेकर आता है. ताजा एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब एक्ट्रेस और बिग बॉस की कंटेस्टेंट कुणिका सदानंद ने साथी कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के निजी जीवन से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया. गार्डन एरिया में नीलम गिरी और कुणिका सदानंद के बीच तान्या मित्तल को लेकर चर्चा छिड़ी. नीलम ने कहा, 'कभी-कभी तान्या ऐसी बातें कह देती हैं जिनसे मुझे लगता है कि उनके जीवन में कुछ तो हुआ है. अगर वह खुलकर नहीं बोलतीं, तो लोग अपनी धारणाओं के आधार पर उनका आकलन करेंगे.'
इसी दौरान कुणिका ने तान्या के साथ हुई एक गहरी बातचीत का खुलासा करते हुए बताया, 'उसकी कहानी कुछ और है. उसने एक बार मुझसे पूछा था, 'मैडम, शादी-शुदा आदमी से प्यार करना अच्छी बात है के नहीं?' मैंने उससे कहा कि शादीशुदा आदमी से प्यार करने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन मुझे लगता है कि उसके मन में कहीं कुछ और भी है.'
तान्या के परिवारिक रिश्तों पर उठे सवाल
कुणिका ने आगे बताया कि तान्या अक्सर अपने पारिवारिक जीवन को लेकर परेशान रहती हैं. उन्होंने कहा कि तान्या रात देर तक फोन पर किसी से बातें करती रहती हैं और अपनी मां के पास सोती हैं. जब कुनिका ने उसके पिता के बारे में पूछा, तो तान्या ने बताया कि उनके माता-पिता अलग-अलग रहते हैं. 'मुझे पता चला कि उसके माता-पिता अलग रहते हैं. उसके पिता के पास बहुत संपत्ति है, और वह अक्सर उसका दिखावा करती है, लेकिन इसमें कुछ ऐसा है जो उसे रास नहीं आता. वह मानसिक रूप से परेशान लगती है.'
इस पर नीलम भी बोलीं, 'कुछ तो हुआ है. मैंने उससे कई बार पूछने की कोशिश की है.' नीलम ने यह भी बताया कि तान्या ने कई बार अपनी जान लेने की कोशिश की थी. वहीं, कुणिका को याद आया कि तान्या अक्सर अपने पिता के साथ बिगड़े रिश्तों का जिक्र करती रही हैं.
घर में नए कैप्टन के लिए हुए स्पोर्ट्स डे टास्क
इस भावनात्मक बातचीत के बीच बिग बॉस ने घरवालों के लिए एक नया टास्क स्पोर्ट्स डे का ऐलान किया. इसमें कंटेस्टेंट्स को स्क्रैबल-शैली के खेल में वर्णमाला के तख्तों का इस्तेमाल करके सवालों के जवाब लिखने थे. टास्क के दौरान कई तीखे सवाल-जवाब और बहस देखने को मिलीं. अमाल मलिक और गौरव संचालक बने, जबकि बाकी घरवाले खेल रहे थे. रोमांचक मुकाबले के बाद अमाल मलिक ने जीत हासिल की और घर के नए कप्तान बने.
और पढ़ें
- ENG vs SA: इंग्लैंड ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड, खास कारनामा करने वाली बनी दुनिया की पहली टीम
- UP में विदेशी छात्रा की संदिग्ध मौत, BHU से कर रही थी इंडियन फिलॉस्फी में PHD, कमरे में मिला शव
- Bigg Boss 19 Controversy: अरमान मलिक पर नेहल चुडासमा ने लगाए घिनौने आरोप! लड़ाई के बीच सपोर्ट में उतरे भाई अरमान