Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में में एल्विश यादव लेकर आए जहरीला टास्क, सलमान खान ने क्यों कर दिया यूट्यूबर को रोस्ट
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के ताजा वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने शो में एंट्री लेने वाले यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव का जोरदार स्वागत किया है. लेकिन स्वागत के साथ-साथ सलमान ने उनके पुराने 'सांप के जहर कांड' पर एक तीखा तंज भी कस दिया, जिस पर सेट पर हंसी का माहौल बन गया.
Bigg Boss 19: सलमान खान का होस्ट किया गया शो बिग बॉस 19 अपनी मजेदार लड़ाई को लेकर शुरुआत से ही खबरों में बना हुआ है. इस बीच विकेंड के वार एपिसोड में बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव शो में घरवालों से मिलने पहुंचे. एपिसोड की शुरुआत में सलमान खान ने मुस्कुराते हुए कहा, 'कृपया एल्विश यादव का स्वागत करें... एकदम सिस्टम हैंग कर देना!' जैसे ही एल्विश मंच पर पहुंचे, उन्होंने जवाब दिया, 'घरवालों के अंदर जो विष है, उसका इलाज करने आया हूं.'
सलमान ने तुरंत चुटकी ली और बोले, 'विष से तो आपका पुराना नाता है.' यह सुनकर पूरे सेट पर ठहाके लग गए. एल्विश ने भी मुस्कुराते हुए कहा, 'काफी…' इस पर सलमान ने एक और तीखा मजाक किया, 'लेकिन मुझे नहीं पता था कि तुम इसे ठीक भी कर सकते हो. तुम्हारे पास तो इसका इलाज भी है!' यह संवाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और फैन्स सलमान के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं.
एल्विश यादव का सांप के जहर का विवाद
बता दें कि एल्विश यादव इस साल की शुरुआत में सांप के ज़हर वाले रेव पार्टी केस में फंस चुके हैं. उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने एक प्राइवेट पार्टी में सांप का जहर उपलब्ध कराया था. हालांकि, एल्विश की कानूनी टीम ने सभी आरोपों को 'झूठा और निराधार' बताया था. मामला अभी भी अदालत में लंबित है. मई 2025 में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एल्विश के खिलाफ दर्ज आरोपपत्र को रद्द करने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद केस फिर चर्चा में आ गया था.
शो में एल्विश यादव की एंट्री के बाद सलमान खान ने उनके लिए एक खास टास्क रखा. 'जहर और मारक'. इस टास्क में सभी घरवालों को यह बताना था कि किस कंटेस्टेंट के अंदर 'ज़हर' है और किसे 'मारक औषधि' यानी ज़हर को खत्म करने वाली शक्ति दी जानी चाहिए.
एल्विश ने कहा, 'प्रणित भाई को लगता है मेरे अंदर बहुत विष है. अब आप सब बताइए कि किसके अंदर का विष आप निकालना चाहेंगे.' इसके बाद घर में जबरदस्त ड्रामा शुरू हो गया — आरोप, ताने, और कटाक्षों की बौछार के साथ!
प्रतियोगियों के बीच छिड़ा जहर का खेल
जीशान क़ादरी ने कुनिका सदानंद पर निशाना साधते हुए कहा, 'अगर यहां 100 मुद्दे हुए हैं, तो 95 में कुनिका जी हैं.' अभिषेक बजाज ने व्यंग्य के साथ फरहाना भट्ट पर हमला बोला, 'विष की बात हो और फरहाना का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. लेकिन तू इतनी महत्वपूर्ण नहीं है, वापस बैठ जा.' वहीं अमाल मलिक ने शालीनता बरतते हुए अशनूर कौर को 'मारक औषधि' दी और उन्हें 'समूह की लीडर' बताया.
एल्विश ने मजाकिया अंदाज में जोड़ा, 'इस्के तो कितना भी मारक दे दो, खत्म न होना जहर.' इन तानों और मजाकों के बीच दर्शकों को वही बिग बॉस वाला मसाला ड्रामा देखने को मिला, जिसकी वे लंबे समय से उम्मीद कर रहे थे.
और पढ़ें
- Valmiki Jayanti 2025: वाल्मीकि जयंती पर उत्तर प्रदेश और दिल्ली में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, जानें क्या-क्या रहेगा बंद
- Patna Metro: आज से पटना में दौड़ेगी मेट्रो, CM नीतीश कुमार दिखाएंगे हरी झंडी, जानें स्टेशन से लेकर खासियत के बारे में सबकुछ
- Women World Cup 2025: भारत की लगातार दूसरी शानदार जीत, पाकिस्तान को हारकर पॉइंट्स टेबल पर टीम इंडिया को मिली ये पोजीशन