Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने घर की इस कंटेस्टेंट की मां को कहा ‘बी-ग्रेड’, फिर कैमरे पर मांगी माफी, सोशल मीडिया पर बटे फैंस

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में इस हफ्ते का एपिसोड पूरी तरह ड्रामा, गुस्सा और इमोशन से भरपूर रहा. कप्तानी टास्क के दौरान अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ, जो इतना बढ़ गया कि सिंगर ने फरहाना की मां पर विवादित टिप्पणी कर दी.

Instagram
Babli Rautela

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का ताजा एपिसोड ड्रामा और विवाद से भरा रहा. शो के कप्तानी टास्क के दौरान अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के बीच गर्मागर्म बहस छिड़ गई. यह झगड़ा तब शुरू हुआ जब फरहाना ने टास्क में बढ़त हासिल करने के लिए नीलम गिरी के माता-पिता का भेजा गया एक पत्र फाड़ दिया. इस हरकत ने घरवालों को भड़का दिया, खासकर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक को.

गुस्से में आकर अमाल ने फरहाना की प्लेट से खाना छीन लिया, उसे फेंक दिया और लिविंग एरिया में प्लेट तक तोड़ दी. माहौल अचानक इतना बिगड़ गया कि घर में अफरा-तफरी मच गई. तभी फरहाना ने अमाल को 'बी-ग्रेड इंसान' कहा, जिस पर अमाल ने गुस्से में उनकी मां से जुड़ी अभद्र टिप्पणी कर दी.

अमाल मलिक ने कैमरे के सामने मांगी माफी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शो के नए प्रोमो में अमाल मलिक फरहाना से माफी मांगते हुए दिखाई दिए. प्रोमो में अमाल कहते हैं, 'मैंने तुम्हें उस वाली बात के बारे में जो भी बताया है, उसके लिए मुझे माफ करना, मेरा वो मतलब नहीं था. बाकी तेरे लिए एक्सेप्ट करना है तो कर, करना नहीं है तो मत कर. मुझे उस बयान के लिए माफ करना.' यह क्लिप सामने आते ही इंटरनेट पर छा गई. हालांकि, कई लोगों का मानना है कि यह माफी 'बहुत देर से और दबाव में दी गई है.'

उन्होंने आगे जोड़ा, 'और ‘आत्मविश्वास’ वाली बात की बात करें तो हम सभी ने देखा है कि अमाल के सबसे बड़े झगड़े पुरुषों के साथ हुए हैं. हम तब भी उसके साथ खड़े हुए थे जब उनमें से एक ‘पुरुष’ ने उसके खिलाफ काम किया था. चलिए, इस बारे में बात ही नहीं करते.'