'बॉलीवुड के बेंजामिन बटन हैं’, शाहरुख खान के जन्मदिन पर शशि थरूर का मजाकिया ट्वीट हुआ वायरल

शशि थरूर ने शाहरुख खान के जन्मदिन पर मजेदार अंदाज में शुभकामनाएं दीं. उन्होंने मजाक में कहा कि शाहरुख उम्र के साथ बूढ़े नहीं हो रहे, बल्कि 'बेंजामिन बटन' की तरह उल्टी दिशा में जवान होते जा रहे हैं.

social media
Kuldeep Sharma

मुंबई: कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के जन्मदिन पर अपने अनोखे अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर मजाक में लिखा कि उन्हें शाहरुख के 60 साल के होने पर विश्वास नहीं हो रहा, क्योंकि वह उम्र के साथ और युवा दिखने लगे हैं.

थरूर ने उनकी तुलना हॉलीवुड फिल्म The Curious Case of Benjamin Button से की, जिसमें किरदार की उम्र उल्टी दिशा में बढ़ती है. सोशल मीडिया पर उनका यह ट्वीट तेजी से वायरल हो गया है.

थरूर का मजेदार ट्वीट वायरल

शशि थरूर ने अपने जन्मदिन संदेश में लिखा, 'हैप्पी 60th बर्थडे टू द अल्टिमेट किंग ऑफ बॉलीवुड, शाहरुख खान! लेकिन मुझे यह ‘60’ नंबर थोड़ा संदिग्ध लग रहा है.' थरूर ने आगे कहा कि एक टीम ने इस उम्र की सच्चाई की जांच की और निष्कर्ष निकाला कि कोई भी दृश्य सबूत नहीं है जो यह साबित करे कि शाहरुख साठ साल के हो चुके हैं.

थरूर ने दी 'बेंजामिन बटन थ्योरी' की झलक

थरूर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'मुझे लगता है यह सब एक कवर-अप है. असल में शाहरुख एक रियल-लाइफ, डिकेड्स-लॉन्ग, ग्लोबल-स्केल बॉलीवुड एडॉप्टेशन में The Curious Case of Benjamin Button की तरह अभिनय कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि शाहरुख उम्र के साथ बूढ़े नहीं बल्कि और युवा हो रहे हैं.

'ऊर्जा और लुक्स हैं सबूत', थरूर ने गिनाए तीन कारण

थरूर ने अपने ट्वीट में 'एविडेंस' के रूप में तीन बातें लिखीं- '1. उनकी ऊर्जा का स्तर आज से 20 साल पहले से ज्यादा है. 2. उनकी हेयरस्टाइल लगातार और युवा होती जा रही है. 3. उनके चेहरे पर झुर्रियां ढूंढना नामुमकिन है.' थरूर के इन शब्दों ने फैंस को खूब हंसाया और हजारों लाइक बटोरे.

'70 पर बनेंगे टीनएजर'

थरूर ने आगे मजाक करते हुए लिखा कि अगर शाहरुख की उम्र ऐसे ही घटती रही, तो उनके 70वें जन्मदिन तक वह शायद टीनएजर रोल के लिए ऑडिशन देने लगेंगे. उन्होंने लिखा, 'मुझे राहत है कि जब वह बच्चा स्टार बन जाएंगे, तब शायद मैं नहीं रहूंगा.' यह लाइन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा शेयर की जा रही है.

थरूर की भावनात्मक बधाई

आखिर में थरूर ने दिल से शुभकामना देते हुए कहा, 'बधाई हो शाहरुख! आप भौतिकी और जीवविज्ञान के सारे नियमों को तोड़ते रहिए और हमें आने वाले वर्षों तक यूं ही कन्फ्यूज करते रहिए.' The Curious Case of Benjamin Button की तरह, थरूर ने यह मजाकिया लेकिन प्यारा संदेश एक सेलिब्रेशन के मूड में लिखा, जिसे फैंस ने खूब सराहा.