Weather IMD

Dev Joshi: 'बालवीर' के देव जोशी ने की गुपचुप सगाई, रिंग फ्लॉन्ट करते हुए एक्टर ने शेयर की तस्वीरें

टीवी शो 'बालवीर' से मशहूर देव जोशी ने अब अपनी पार्टनर आरती से सगाई कर ली है. रविवार को एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर करके फैंस को सरप्राइज दिया है. सोशल मीडिया पर कपल की फोटोज काफी वायरल हो रही है.

Imran Khan claims
social media

Dev Joshi Engagement: टीवी शो 'बालवीर' से मशहूर देव जोशी ने अब अपनी पार्टनर आरती से सगाई कर ली है. रविवार को एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर करके फैंस को सरप्राइज दिया है. सोशल मीडिया पर कपल की फोटोज काफी वायरल हो रही है. 

'बालवीर' के देव जोशी ने की गुपचुप सगाई

क्लिप में देव जोशी और आरती एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. दोनों भगवान गणेश की मूर्ति के सामने अपनी सगाई की अंगूठियां दिखा रहे हैं. बैकग्राउंड में बज रहा गाना तुझ में रब दिखता है, वीडियो में कपल के प्यार को और भी ज्यादा दिखा रहा है. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, देव जोशी और आरती की मुलाकात पिछले साल यूरोप में एक रोड ट्रिप के दौरान हुई थी. अभिनेता ने मीडिया आउटलेट से बातचीत में अपनी प्रेम कहानी सुनाई. उन्होंने कहा, "आरती नेपाल से हैं, लेकिन वह फिलहाल में फिनलैंड में रहती हैं. पिछले साल, विदेश में एक रोड ट्रिप के दौरान हमारे पारिवारिक मित्रों ने हमें मिलवाया था. हम दोस्त बन गए और धीरे-धीरे करीब आते गए और आखिरकार सगाई करने का फैसला किया."

India Daily