Tahira Kashyap Breast Cancer News: ताहिरा कश्यप 7 साल फिर से ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आईं, इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट कर दर्द किया बयां

एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप सात साल बाद फिर से ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो गई हैं. हाल ही में डायरेक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्हें दोबारा ब्रेस्ट कैंसर हो गया है.

Social Media
Babli Rautela

Ayushmann Khurrana Wife Tahira Kashyap Breast Cancer: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने साझा किया कि उनका ब्रेस्ट कैंसर दूसरी बार फिर उभर आया है. उन्हें 2018 में स्टेज 0 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था. शर्माजी की बेटी की डायरेक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक लंबी पोस्ट लिखी, जिसमें खुलासा किया कि उन्हें 'अभी भी यह बीमारी है.' पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, 'सात साल की खुजली या नियमित जांच की शक्ति- यह एक दृष्टिकोण है, मैं बाद वाले के साथ जाना चाहती थी और उन सभी के लिए यही सुझाव देना चाहती थी जिन्हें नियमित मैमोग्राम करवाने की जरूरत है. मेरे लिए दूसरा दौर... मुझे अभी भी यह बीमारी है.'

कैप्शन में ताहिरा ने लिखा, 'जब जिंदगी आपको नींबू देती है, तो नींबू पानी बनाइए. जब ​​जिंदगी बहुत उदार हो जाती है और आपको फिर से नींबू देती है, तो आप उन्हें शांति से अपने पसंदीदा काला खट्टा पेय में निचोड़ते हैं और अच्छे इरादों के साथ इसे पीते हैं. क्योंकि, एक तो यह एक बेहतर पेय है, और दूसरा, आप जानते हैं कि आप एक बार फिर अपना बेस्ट देंगे. विडंबना यह है कि आज वर्ल्ड हेल्ड डे है. आइए हम अपनी क्षमता के अनुसार खुद की देखभाल करने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, करें, पूरी तरह से आभार.'

ताहिरा कश्यप को दूसरी बार हुआ ब्रेस्ट कैंसर

अपनी पोस्ट को खत्म करते हुए एक्ट्रेस ने आखिर में लिखा, '#नियमित स्क्रीनिंग #मैमोग्राम इसे कहने से नहीं कतराते #स्तन कैंसर #एक और बार #चलो. विडंबना यह है कि आज #वर्ल्ड हेल्ड डे है. आइए हम अपनी क्षमता के मुताबिक खुद की देखभाल करने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, करें. #पूरी तरह से आभार (हाथ जोड़कर इमोजी),' ताहिरा ने अपने नोट का समापन किया. 

ताहिरा कश्यप की पोस्ट पर रिएक्शन

डायरेक्टर की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए उनके दोस्त और फैंस ने कमेंट सेक्शन में उनपर बेहद प्यार बरसाया. उनके पति आयुष्मान ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मेरा हीरो.' मिनी माथुर ने लिखा, 'आप राउंड 2 भी जीतेंगी ताहिरा. अपने रास्ते पर बनी रहें. आगे बढ़ते रहें.' गुनीत मोंगा ने कहा, 'मैं तुमसे प्यार करती हूं! यह भी बीत जाएगा और इससे विजयी होकर बाहर निकलेंगे.' ताहिरा के देवर अपारशक्ति खुराना ने लिखा, 'बहुत जोर से गले लगो भाभी! हम जानते हैं तुस्सी ऐनू आठ लामा पा लाएंगे.' 

2024 में, ताहिरा ने शर्माजी की बेटी के साथ डायरेक्शन में अपनी शुरुआत की. कलाकारों में साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता, सैयामी खेर, वंशिका तपारिया, अरिस्ता मेहता, शारिब हाशमी और परवीन डबास शामिल थे.