'कोहली-कोहली' बोलकर क्रिकेटर को दी फ्लाइंग Kiss, विराट के रिटायरमेंट पर अवनीत कौर का वीडियो वायरल
इस वीडियो में अवनीत कौर, शहनाज गिल और मुनव्वर फारुकी के साथ 'कोहली-कोहली' चिल्लाते हुए दिखीं और उन्होंने दिल का इशारा और फ्लाइंग किस भी की.

Avneet Kaur Video Viral: हाल ही में विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें अभिनेत्री अवनीत कौर कोहली के लिए चीयर करती नजर आईं. इस वीडियो में अवनीत, शहनाज गिल और मुनव्वर फारुकी के साथ 'कोहली-कोहली' चिल्लाते हुए दिखीं और उन्होंने दिल का इशारा और फ्लाइंग किस भी की. यह वीडियो तब चर्चा में आया, जब कुछ यूजर्स ने दावा किया कि यह कोहली के रिटायरमेंट पर अवनीत का रिएक्शन है. लेकिन क्या यह सच है? आइए फैक्ट चेक करें.
विराट के रिटायरमेंट पर अवनीत कौर का वीडियो वायरल
सबसे पहले बता दें कि यह वीडियो पुराना है. यह 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस के बीच हुए IPL मैच का है, जब अवनीत, शहनाज़ और मुनव्वर वानखेड़े स्टेडियम में कोहली का सपोर्ट कर रहे थे. यह वीडियो 12 अप्रैल 2024 को शेयर किया गया था, जबकि कोहली ने 13 मई 2025 को टेस्ट रिटायरमेंट की घोषणा की. इसलिए यह दावा गलत है कि वीडियो रिटायरमेंट पर रिएक्शन का है.
वायरल वीडियो को गलत तरीके से वायरल किया जा रहा है. अवनीत ने कोहली के रिटायरमेंट पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान या नया वीडियो शेयर नहीं किया है. हालांकि उनकी यह हरकत कोहली के साथ पिछले लाइक करने के विवाद के बाद सुर्खियों में रही. दरअसल मई 2025 में कोहली ने अवनीत की एक फोटो को गलती से लाइक किया था, जिसके बाद उन्होंने इसे इंस्टाग्राम एल्गोरिदम की गलती बताया. इस घटना ने सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचाया और अवनीत के फॉलोअर्स में भी इजाफा हुआ.
कोहली के रिटायरमेंट पर अवनीत ने नहीं किया कोई रिएक्ट
अवनीत ने इस विवाद पर चुप्पी साध रखी है और न ही रिटायरमेंट पर कोई टिप्पणी की है. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने मजाक में कहा कि अवनीत की वजह से कोहली ने रिटायरमेंट लिया, लेकिन यह महज अफवाह है.
Also Read
- Raid 2 Box Office Collection Day 12: दूसरे सोमवार 'रेड 2' ने की अबतक की सबसे कम कमाई, जानें 12वें दिन का कलेक्शन
- Raid 2 Box Office Collection Day 12: दूसरे सोमवार 'रेड 2' ने की अबतक की सबसे कम कमाई, जानें 12वें दिन का कलेक्शन
- 'नींद खुल गई...', 'ऑपरेशन सिंदूर' के पांच दिन बाद आमिर खान का सामने आया पोस्ट, लोगों ने यूं लगा दी क्लास