आर्यन खान ने अकेले डायरेक्ट नहीं की 'Bads Of Bollywood'? आन्या सिंह ने के दावे ने उड़ाए सबके होश!
Bads Of Bollywood: आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को मिली सक्सेस के बीच, शो की स्टार अन्या सिंह ने उन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है, जो आर्यन की क्षमता पर सवाल उठा रहे थे. अन्या का कहना है कि आर्यन ने मेहनत, फोकस और अपने विजन के दम पर प्रोजेक्ट को सफल बनाया और वे पूरी तरह से तारीफ के हकदार हैं.
Bads Of Bollywood: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अभिनय की जगह डायरेक्शन का रास्ता चुना और अपने पहले प्रोजेक्ट ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से ही दर्शकों और ट्रोलर्स का ध्यान अपनी खींच लिया. इस सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया है और यह चर्चाओं में बनी हुई है. लेकिन इसके पैमाने और गुणवत्ता को देखते हुए सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने यह सवाल उठाया कि क्या आर्यन ने वास्तव में इसे अकेले डायरेक्ट किया है या फिर किसी ‘भूतिया डायरेक्टर’ ने उनकी मदद की है.
शो की एक अहम कलाकार आन्या सिंह ने इन दावों को पूरी तरह खारिज किया है. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने साफ कहा, 'मुझे लगता है कि लोग बस किसी और को नीचा दिखाने का मौका चाहते हैं. इसलिए मैं कहती हूं कि वह हर उस अच्छी बात के हकदार हैं जो हर कोई उनके बारे में कह रहा है. उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर बहुत मेहनत की है. सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक, उनकी ऊर्जा कभी कम नहीं हुई. आपने उन्हें कभी आह भरते नहीं देखा. वह हमेशा मुस्कुराते रहते थे और बहुत केंद्रित रहते थे.'
आर्यन खान के डायरेक्शन पर क्या बोलीं आन्या
आन्या ने बताया कि आर्यन खुद को अनुभवी तकनीशियनों से घेर सकते थे, लेकिन उन्होंने अपनी युवा टीम, राइटर्स और डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी (DOP)—के साथ काम करना चुना. उन्होंने कहा, 'वह एक युवा हैं जो अपने विजन पर अड़े रहे. ऐसा करना उनके लिए बहुत बहादुरी भरा कदम था. उन्हें पता था कि इस बारे में बातचीत और चर्चाएं होंगी, लेकिन उन्होंने किसी भी मोड़ पर अपने विजन पर सवाल नहीं उठाया. मैं उनके अपने विचारों पर अड़े रहने के लिए बहुत सम्मान करती हूं.'
पर्दे के पीछे की मेहनत
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का लेखन और डायरेक्शन आर्यन खान ने खुद किया है. इसमें बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान सह-लेखक और सह-निर्माता हैं. आन्या सिंह के अनुसार, सेट पर आर्यन का उत्साह और समर्पण हर किसी को प्रेरित करता था. उन्होंने कहा कि इतने लंबे शूटिंग शेड्यूल में भी आर्यन की एनर्जी कभी कम नहीं हुई और उनका पॉजिटिव रवैया पूरी टीम के लिए मोटिवेशन बना रहा.
इस शो के क्लाइमेक्स को लेकर भी दिलचस्प बातें सामने आई हैं. आन्या सिंह ने खुलासा किया कि शूटिंग के दिन तक कलाकारों को भी ट्विस्ट का अंदाजा नहीं था. उन्होंने बताया, 'हमने कभी क्लाइमेक्स नहीं पढ़ा. हमें शूटिंग वाले दिन ही क्लाइमेक्स सुनाया गया. महीनों तक हमें पता ही नहीं चला कि क्लाइमेक्स क्या है.' आन्या के अनुसार, उनके साथियों लक्ष्य, सहर बांबा और राघव जुयाल को भी इस रहस्य की भनक नहीं थी. यही कारण है कि जब आखिरकार क्लाइमेक्स सामने आया, तो वह सभी के लिए उतना ही चौंकाने वाला रहा जितना दर्शकों के लिए.