Bads of Bollywood में नजर आईं शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी की बेटी आन्या सिंह? बनीं आसमान सिंह की मैनेजर!
Anya Singh: ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से चर्चा में आईं एक्ट्रेस आन्या सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ गई कि वह शाहरुख खान की रियल लाइफ मैनेजर पूजा ददलानी की बेटी हैं. हाल ही में आन्या ने एक इंटरव्यू में इस गलतफहमी पर रिएक्शन दिया और बताया कि यह सब शाहरुख खान की एक टिप्पणी से शुरू हुआ था.
Anya Singh: आर्यन खान की पहली वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ हाल के दिनों में लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. दर्शकों से मिली रिएक्शन के बाद शो के कलाकारों पर भी ध्यान केंद्रित हो गया है. इन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस आन्या सिंह, जिन्होंने सीरीज में आसमान (लक्ष्य) की मैनेजर का किरदार निभाया है. लेकिन उनके रोल से जुड़ी एक अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई कि वह दरअसल शाहरुख खान की असली मैनेजर पूजा ददलानी की बेटी हैं.
दरअसल, शो के लॉन्च के दौरान शाहरुख खान ने मजाकिया अंदाज में आन्या सिंह के किरदार की तुलना अपनी मैनेजर पूजा ददलानी से कर दी थी. इसके बाद कई लोगों ने यह मान लिया कि आन्या, पूजा की ही बेटी हैं.
शाहरुख खान की मैनेजर की बेटी हैं आन्या
सोशल मीडिया पर उड़ी इन उफवाहों पर सफाई देते हुए आन्या ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, 'यह आश्चर्यजनक था. मुझे लगता है कि जब शाहरुख सर ने मेरी तुलना पूजा से की, तो लोगों ने गलत समझा, और मुझे लगता है कि इसे समझाने में थोड़ी दिक्कत हुई. लेकिन मैंने कभी इनकार नहीं किया. मैं मान गई. हमारा शो पूरी तरह से मिथकों पर आधारित है, इसलिए मैंने सोचा, 'इन्हें क्यों तोड़ें?''
आन्या ने बताया कि उन्होंने खुद पूजा से इस मजेदार अफवाह का जिक्र किया था. एक्ट्रेस ने कहा, 'जब मैं स्क्रीनिंग पर पूजा से मिली, तो मैंने उनसे कहा, 'लोग मुझे आपकी बेटी समझते हैं', और हम दोनों इस पर हंस पड़े. हम दोनों में से किसी पर भी इसका कोई असर नहीं हुआ.'
कौन है आन्या सिंह?
आन्या सिंह का फिल्मी सफर यशराज फिल्म्स के ‘कैदी बैंड’ से शुरू हुआ था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन आन्या के अभिनय को नोटिस किया गया. उन्हें असली पहचान वेब सीरीज ‘नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड’ से मिली, जिसमें उन्होंने नकुल मेहता के साथ काम किया. पिछले कुछ सालों में आन्या ने फिल्मों और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग किरदार निभाएं हैं. हाल ही में रिलीज हुई ‘स्त्री 2’ में उन्होंने एक छोटा लेकिन अहम किरदार निभाया था, जहां वह अपारशक्ति खुराना की गर्लफ्रेंड चिट्टी के रूप में नजर आईं थी.
और पढ़ें
- 1978 के बाद कोलकाता में तीसरी बार हुई सबसे ज्यादा बारिश, IMD ने बताया कारण
- संयोग या साजिश! UNGA में एस्केलेटर पर ट्रंप-मेलानिया के साथ हुए हादसे से भड़का व्हाइट हाउस, जांच की कर डाली मांग
- Oslo Blast: ओस्लो में आधी रात इजरायली एम्बेसी के पास जोरदार धमका! नॉर्वे पुलिस ने भेजा इमरजेंसी अलर्ट, एक संदिग्ध गिरफ्तार