IMD Weather

Ramayan: लंबे बाल-दाढ़ी के साथ मुकुट पहने नजर आए अरुण गोविल, 'रामायण' के सेट से दशरथ-कैकयी का लुक वायरल

Ramayan: डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' की शूटिंग शुरू हो गई है. ऐसे में सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हुई है जो कि अरुण गोविल और लारा दत्ता की है.

Imran Khan claims

नई दिल्ली:  डायरेक्टर नितेश तिवारी की  फिल्म 'रामायण' इन दिनों चर्चा के समंदर में सराबोर है. फिल्म को लेकर कई दिनों से काफी अपडेट सामने आ रही थी. अब फिल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें अरुण गोविल और लारा दत्ता की पहली झलक सामने आई है. 

टीवी के राम यानी अरुण गोविल जो कि नितेश तिवारी की फिल्म में भगवान राम के पिता यानी राजा दशरथ का रोल अदा करेंगे. शूटिंग के दौरान इनकी एक झलक देखने को मिली है जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

इसके अलावा, सेट से लारा दत्ता का रोल भी सामने आया है जिसमें वह पर्पल कलर के आउटफिट में नजर आ रही है. लारा ने पर्पल साड़ी के साथ गोल्ड की ज्वैलरी कैरी की है, जो उनके लुक को कंपलीट कर रहा है. आपको बता दें कि इस फिल्म में लारा कैकेयी( राजा दशरथ की तीसरी पत्नी) का रोल अदा कर रही हैं. इस रोल में लारा को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

वायरल तस्वीरों में आपको रामायण के भव्य सेट की झलक देखने को मिलेगी जो कि काफी सुंदर है. फोटो में डायरेक्टर नितेश तिवारी नजर आ रहे हैं जो कि एक्टर्स से बाते करते दिख रहे हैं. अरुण गोविल और लारा के अलावा उनकी क्रू भी नजर आ रही है.

India Daily