Asia Cup 2025

दो बच्चे, सालों की डेटिंग फिर भी शादी क्यों नहीं कर रहे अर्जुन रामपाल-गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स? खुद बता दी वजह

अर्जुन रामपाल अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. अभिनेता इन दिनों गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स को डेट कर रहे हैं. गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स संग शादी को लेकर अर्जुन रामपाल ने अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया कि क्यों अब तक वो शादी नहीं कर रहे हैं.

Imran Khan claims
Social Media

अर्जुन रामपाल अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. अभिनेता इन दिनों गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स को डेट कर रहे हैं. आपको बता दें कि इससे अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के दो बच्चे है लेकिन एक्टर ने अब तक अभिनेता से शादी नहीं की है. एक्टर के फैंस इस बात को जानना चाहते हैं कि आखिर वह अपनी गर्लफ्रेंड से शादी क्यों नहीं कर रहे हैं. इस पर अब Arjun Rampal ने खुलकर बात की है. तो चलिए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा?

Gabriella Demetriades संग शादी करने के सवाल पर अर्जुन रामपाल ने कहा कि हम शादीशुदा है लेकिन मन से, मैरिज सिर्फ एक कागज का टुकड़ा है. जब आप कानूनी तौर पर शादी करते हैं तो आप एक बॉन्ड में बंध जाते हैं जिसको करने के बाद आपका रवैया एक दूसरे के प्रति काफी बदल जाता है.

पर्सनल लाइफ पर बोले अर्जुन रामपाल

एक इंटरव्यू में अर्जुन रामपाल ने अपनी पहली शादी टूटने पर खुलकर बात की  और बताया कि कम उम्र में और जल्दी शादी करना उनकी गलती थी. एक्टर ने जब शादी की थी तो वो महज 24 साल के थे. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए बताया कि- 'जब मैंने शादी की थी तो उस वक्त मैं केवल 24 साल का था. मेरे हिसाब से शादी के लिए काफी कम उम्र है, जब आप यंग होते हैं तो आपको आपकी लाइफ में बहुत कुछ सीखने और अनुभुव करने का मौका मिलता है. आपको mature होना पड़ता है. पुरुष महिलाओं की तुलना में देर से मेच्योर होते हैं और अगर आप चाहते हैं कि आपकी शादी सक्सेजफुल हो तो उसके लिए आपको सही समय का इंतजार करना चाहिए. ये फैक्ट हैं कि हम इंडियट्स होते हैं.'

मेहर जेसिया संग तलाक पर बोले अर्जुन रामपाल ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि- तलाक किसी के लिए आसान नहीं है, ये वक्त हर किसी के लिए मुश्किल है. जब आपको तलाक होता है तो आपको लगता है कि अरे आप आजाद है लेकिन एक वक्त के बाद आप अपने परिवार को मिस करने लगते हैं. तलाक तब दर्दनाक हो जाता है जब आपके बच्चे भी हो.

India Daily