धुरंधर के शोर में अर्जुन रामपाल ने 15 साल छोटी गर्लफ्रेंड से कर ली सगाई, बिना शादी के बन चुके हैं दो बच्चों के पेरेंट्स

अर्जुन रामपाल ने छह साल तक डेटिंग करने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स से सगाई की पुष्टि कर दी है. एक पॉडकास्ट वीडियो में कपल ने पहली बार इस रिश्ते को लेकर खुलकर बात की, जिसने फैंस को चौंका दिया.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने आखिरकार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है. छह साल से रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने फैशन डिजाइनर और मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रियड्स से सगाई कर ली है. यह जानकारी एक वीडियो के जरिए सामने आई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो गई.

शनिवार 13 दिसंबर को रिया चक्रवर्ती ने अपने पॉडकास्ट चैप्टर 2 का एक ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रियड्स गेस्ट के रूप में नजर आए. बातचीत के दौरान गैब्रिएला ने कहा हमारी अभी शादी नहीं हुई है लेकिन कौन जानता है. इसके तुरंत बाद अर्जुन रामपाल ने कहा हमारी सगाई हो गई है हमने अभी आपके शो में यह बताया है. इसी बयान के साथ कपल की सगाई पर मुहर लग गई.

रिश्ते और प्यार पर क्या सोचती हैं अर्जुन की गर्लफ्रेंड

वीडियो में गैब्रिएला ने रिश्तों और प्यार को लेकर अपनी सोच भी साझा की. उन्होंने कहा कि बड़े लोगों के रिश्तों में प्यार शर्तों के साथ आता है. अगर कोई व्यक्ति एक तय तरीके से व्यवहार करता है तो ही उसे प्यार या मंजूरी मिलती है. लेकिन जब बच्चा होता है तो ऐसा नहीं किया जा सकता. इस बयान को फैंस ने काफी भावुक और सच्चा बताया. पॉडकास्ट के दौरान अर्जुन रामपाल भावुक भी नजर आए. उन्होंने अपनी मां ग्वेन रामपाल को खोने के अनुभव पर बात की. अर्जुन ने कहा जब आप अपने माता पिता को खोते हैं तो कोई भी आपको इसके लिए तैयार नहीं कर सकता. माता पिता को खोना ऐसा है जैसे शरीर का कोई अंग खो देना. उनके इस बयान ने कई लोगों को भावुक कर दिया.

कैसे शुरू हुई गैब्रिएला और अर्जुन की मुलाकात

गैब्रिएला ने यह भी बताया कि उन्होंने अर्जुन से इसलिए बात नहीं की क्योंकि वह बहुत हॉट हैं. उन्हें उम्मीद थी कि अर्जुन ने भी उनके बारे में ऐसा नहीं कहा होगा. इस पर अर्जुन रामपाल ने हंसते हुए जवाब दिया कि वह उनके पीछे इसलिए गए क्योंकि वह हॉट थीं लेकिन बाद में उन्हें समझ आया कि इसमें सिर्फ हॉटनेस से कहीं ज्यादा कुछ है. यह बातचीत फैंस को काफी पसंद आ रही है. अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रियड्स साल 2019 से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों ने अपने रिश्ते को हमेशा निजी रखा. यह कपल दो बेटों के माता पिता भी हैं. उनके बड़े बेटे का नाम आरिक और छोटे बेटे का नाम आरिव है. अर्जुन अक्सर सोशल मीडिया पर बच्चों के साथ तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं.