5 साल बाद कंफर्म हुआ अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा का ब्रेकअप, बोले- 'अभी सिंगल हूं मैं'
Arjun Kapoor Confirms Breakup: अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने उम्र के अंतर को नजरअंदाज करते हुए काफी समय तक एक दूसरे का साथ निभाया है. हालांकि लगता है उनके रिश्ते को किसी की नजर लग गई है. 2019 में इस जोड़े ने अपने सोशल मीडिया पर इस बात को स्वीकार किया था कि वह एख दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन लगता है साल 2024 उनके लिए नहीं था. हाल ही में एक्टर ने अपने ब्रेकअप को कंफर्म करते हुए बताया कि वह अभी सिंगल हैं.
Arjun Kapoor Confirms Breakup: अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने सभी नियमों को तोड़ते हुए एक दूसरे का साथ बखूबी निभाया. उम्र में अंतर को लेकर ट्रोल होते हुए भी इस जोड़े ने प्यार के लिए मिसाल कायम की है. दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में थे, लेकिन उन्होंने इसे निजी रखा और पपराजी की नजरों से दूर रखा. 2019 में उन्होंने इसे सबके सामने स्वीकार किया की वह जल्द ही एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आएंगे. हालांकि कुछ समय बाद 2024 में, उनके ब्रेकअप की खबरें इंटरनेट पर छा गईं.
अर्जुन कपूर ने ब्रेकअप की खबरों पर लगाई मुहर
हाल ही में, अर्जुन कपूर को अपनी आने वाली फिल्म सिंघम रिटर्न्स की टीम के साथ दिवाली सेलिब्रेशन इवेंट में देखा गया. फिल्म में बहुत बड़ी स्टार कास्ट है और उनमें से ज़्यादातर इस इवेंट में मौजूद थे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक क्लिप में, एक फैन ने उनसे पूछा, 'मलाइका कैसी है.' हालांकि, इस सवाल के जवाब में अर्जुन ने कहा कि वह सिंगल हैं.
एक्टर को कहते सुना जा सकता है कि, 'नहीं, अभी सिंगल हूं, आराम करो'
मलाइका के पिता के निधन पर पहुंचे अर्जुन
सितंबर में, मलाइका अरोड़ा ने अपने पिता को खो दिया, एक्ट्रेस के पिता ने अपने घर की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली. मलाइका का एक्स पति अरबाज के बाद, यह अर्जुन ही थे जो सबसे कठिन समय में उनके परिवार के पास जाने की कोशिश में लगे थे. अर्जुन ने न केवल जरूरी चीजों का ध्यान रखा, बल्कि खान परिवार के साथ उनकी एक अजीब मुठभेड़ भी हुई, जिन्होंने उन्हें अनदेखा कर दिया.
वायरल हुई मलाइका-अर्जुन के ब्रेकअप की अफवाहें
जुलाई में अर्जुन और मलाइका के अलग होने की अफवाहें फैलीं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मलाइका और अर्जुन का ब्रेकअफ हो गया और वह अलग हो गए हैं. हालांकि, एक-दूसरे के दिलों में उनके लिए खास जगह है. दरअसल, इस जोड़े ने अलग होने का फैसला किया है, लेकिन वे एक-दूसरे की निजी जिंदगी में दखल देना नहीं चाहते हैं.