शादी की सालगिरह पर शूरा ने दिखाया अरबाज खान का धमाकेदार डांस! वीडियो ने सोशल मीडिया पर लगाई 'आग'
अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान आज अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं. दोनों ने 24 दिसंबर 2023 को निकाह किया था और आज ठीक दो साल पूरे हो गए. इस खास मौके पर शूरा ने सोशल मीडिया पर अरबाज के कई क्यूट और मजेदार वीडियो शेयर किए.
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान आज अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं. दोनों ने 24 दिसंबर 2023 को निकाह किया था और आज ठीक दो साल पूरे हो गए. इस खास मौके पर शूरा ने सोशल मीडिया पर अरबाज के कई क्यूट और मजेदार वीडियो शेयर किए, जिनमें वह बॉलीवुड के पेपी गानों पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं.
शूरा ने इंस्टाग्राम पर कई क्लिप्स पोस्ट कीं, जहां अरबाज अलग-अलग मौकों पर मस्ती करते दिख रहे हैं. वह बच्चे की तरह बेफिक्र होकर डांस कर रहे हैं, कभी 'आज की रात' तो कभी 'कांटा लगा' जैसे हिट गानों पर थिरकते हुए. इन वीडियो में अरबाज का प्लेफुल साइड साफ झलक रहा है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. शूरा ने इनके साथ एक दिल छूने वाला कैप्शन लिखा- "जब मैं कहती हूं कि हमारे साथ कभी बोरिंग मोमेंट नहीं आता, तो मैं जरा भी बढा-चढा कर नहीं बोलती हूं..! दो साल अनगिनत वीडियो. कभी न खत्म होने वाली हंसी. तुम्हारे साथ जिंदगी मेरी सबसे पसंदीदा तरह की उलझन है. मेरे जीवन भर के एंटरटेनर और जीवन भर के प्यार को सालगिरह मुबारक."
यह पोस्ट देखते ही फैंस कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं. लोग कपल की केमिस्ट्री और खुशी की तारीफ कर रहे हैं. अरबाज और शूरा की लव स्टोरी काफी रोचक है. दोनों की मुलाकात अरबाज की प्रोड्यूस्ड फिल्म 'पटना शुक्ला' के सेट पर हुई थी, जहां शूरा रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट थीं. वहां से दोस्ती हुई, फिर प्यार और आखिरकार शादी. शादी एक छोटे से निकाह सेरेमनी में हुई, जिसमें सिर्फ फैमिली और करीबी दोस्त शामिल थे. इस साल कपल के लिए और भी खुशी का मौका आया.
अक्टूबर 2025 में उनकी बेटी सिपारा खान का जन्म हुआ. न्यू मॉम शूरा और न्यू डैड अरबाज पैरेंटहुड को खूब एंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बेटी की छोटी सी झलक सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें बच्ची के नन्हे पैर दिखाए गए थे. अरबाज पहले मलाइका अरोड़ा से शादीशुदा थे, जिनसे उनका एक बेटा अरहान है. लेकिन अब शूरा के साथ उनकी जिंदगी पूरी तरह खुशहाल लग रही है.