IND Vs SA

Anuradha Paudwal: कांवड़ यात्रा में लड़की ने किया अश्लील डांस, तो भड़कीं अनुराधा पौडवाल, बोलीं- 'बकवास बंद करो...' Video

अनुराधा पौडवाल ने उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान हुए अश्लील डांस पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. धार्मिक गीतों और भक्ति संगीत के लिए जानी जाने वाली अनुराधा ने एक वायरल वीडियो पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इसे शर्मनाक बताया. उन्होंने वीडियो के नीचे कमेंट में लिखा, 'ये बकवास बंद करो, कृपया.'

social media
Antima Pal

Anuradha Paudwal Video: मशहूर भक्ति गायिका अनुराधा पौडवाल ने उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान हुए अश्लील डांस पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. धार्मिक गीतों और भक्ति संगीत के लिए जानी जाने वाली अनुराधा ने एक वायरल वीडियो पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इसे शर्मनाक बताया. उन्होंने वीडियो के नीचे कमेंट में लिखा, 'ये बकवास बंद करो, कृपया.' यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है, जिसमें कुछ लोग कांवड़ यात्रा के दौरान पवित्र जल लेकर लौटते समय अश्लील डांस करते नजर आ रहे हैं. 

कांवड़ यात्रा में अश्लील डांस पर भड़कीं अनुराधा पौडवाल

कांवड़ यात्रा, जो भगवान शिव के भक्तों का एक पवित्र आयोजन है, हर साल लाखों श्रद्धालुओं को एकजुट करता है. इस दौरान भक्त गंगा जल लेकर अपने गंतव्य तक पैदल यात्रा करते हैं. लेकिन हाल के सालों में कुछ लोग इस धार्मिक आयोजन को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं. वायरल वीडियो में दिख रहे नाच-गाने और अश्लील हरकतों ने इस पवित्र यात्रा की गरिमा को ठेस पहुंचाई है, जिससे अनुराधा पौडवाल जैसे लोग आहत हुए हैं.

अनुराधा पौडवाल ने अपनी टिप्पणी में साफ कहा कि इस तरह की हरकतें धार्मिक भावनाओं का अपमान हैं. उनके कमेंट को सोशल मीडिया पर खूब सपोर्ट मिल रहा है. कई यूजर्स ने उनके विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा जैसे पवित्र अवसर पर ऐसी चीजें बिल्कुल अस्वीकार्य हैं. 

धार्मिक आयोजनों की मर्यादा को बनाए रखा जाए

यह पहली बार नहीं है जब कांवड़ यात्रा के दौरान इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं. पहले भी कुछ लोगों द्वारा तेज म्यूजिक, डीजे और नाच-गाने के वीडियो वायरल हुए हैं, जिन्हें देखकर श्रद्धालु नाराज हुए हैं. अनुराधा पौडवाल ने अपनी बात रखते हुए समाज से अपील की है कि धार्मिक आयोजनों की मर्यादा को बनाए रखा जाए.