Anupamaa Spoiler: ख्याति को घर में घुसने नहीं देगा पराग, मोहित की एंट्री से 'अनुपमा' की कहानी में आया नया मोड़

टीवी सीरियल 'अनुपमा' में मोहित की एंट्री ने कहानी में नया मोड़ ला दिया है. वह ख्याति का बेटा है और जल्द ही यह बड़ा खुलासा रूपाली गांगुली के शो में बड़ा ड्रामा लाने वाला है. 

Pinterest
Antima Pal

Anupamaa Spoiler: रूपाली गांगुली टीवी शो 'अनुपमा' में रणदीप राय ने एंट्री ली है और कहानी में एक नया मोड़ लाया है. वह शो में मोहित की भूमिका निभा रहे हैं. 'अनुपमा' के आज के एपिसोड में फैंस ने राही और अनु को मोहित की वजह से परेशान देखा. राही मोहित और ख्याति के कनेक्शन के बारे में जानती है. वह जानती है कि वे रिश्तेदार हैं और उसे परिवार ने छोड़ दिया था. 

ख्याति को घर में घुसने नहीं देगा पराग

आज के एपिसोड में हम राही और अनु को मोहित की स्थिति पर चर्चा करते हुए देखते हैं, भले ही प्रेम ने उसे इसमें शामिल न होने के लिए कहा हो. राही बहुत परेशान है और अनु उसे शांत रहने में मदद करती है. अनु को लगता है कि प्रेम मोहित और ख्याति की स्थिति को नहीं समझता है. उसे लगता है कि मोहित, ख्याति और प्रेम के साथ गलत हुआ है. राही को चिंता है कि जब सच्चाई सबके सामने आएगी तो माहौल एकदम खराब हो जाएगा. 

राही यह भी अंदाजा लगाने लगती है कि क्या प्रेम की जिंदा मां गायत्री ने ख्याति की वजह से आत्महत्या की है. अनु उसे सलाह देती है कि वह पूरी सच्चाई जाने बिना ज़्यादा न सोचे और न ही अनुमान लगाए. दूसरी ओर ख्याति मोहित की मदद करने से इनकार कर देती है. मोहित उसके रुख को जानकर हैरान रह जाता है और उसे लगता है कि वह बेरहम है. राही मोहित से मिलने का फैसला करती है. हालांकि वह प्रेम से यह बात छुपाने का प्लान बनाती है.

मोहित की एंट्री से 'अनुपमा' की कहानी में आया नया मोड़

दूसरी तरफ राघव अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहा है. उसने अनु के बिजनेस में उसकी मदद करना शुरू कर दिया है. उसने अपना केस फिर से खोलने का फैसला भी कर लिया है, जिसका मतलब है कि कोठारी परिवार के लिए मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. प्रीकैप में हम देखते हैं कि अनु ख्याति से बात करती है. वह उसे सलाह देती है कि उसे बोलना चाहिए और कोठारियों को सच्चाई बतानी चाहिए. वे एक मंदिर में मिलते हैं और ख्याति अनु और राही से मदद मांगती है. अब देखना होगा कि आने वाले एपिसोड में क्या नया ड्रामा होने वाला है.