'फिर से हिंदू बन जाओ अगर...', एआर रहमान को अनूप जलोटा की 'अजीब' सलाह, फिर मचा घमासान

संगीतकार ए आर रहमान के एक इंटरव्यू के बाद उठा विवाद अब और गहरा गया है. भजन गायक अनूप जलोटा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने रहमान को धर्म परिवर्तन को लेकर सलाह दी है.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: संगीत की दुनिया के दिग्गज नाम ए आर रहमान इन दिनों एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि संभव है सांप्रदायिक बातों की वजह से उन्हें बॉलीवुड में काम कम मिल रहा हो. इस बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया से लेकर इंडस्ट्री तक बहस शुरू हो गई. कई गायकों और संगीतकारों ने इस पर अपना रिएक्शन साझा किया है.

इसी बीच भजन गायक अनूप जलोटा का एक वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने ए आर रहमान को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसने विवाद को और हवा दे दी है.

अनूप जलोटा का बयान वायरल

वायरल वीडियो में अनूप जलोटा कहते नजर आ रहे हैं कि ए आर रहमान पहले हिंदू थे और बाद में उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया. उन्होंने यह भी कहा कि धर्म परिवर्तन के बाद रहमान ने खूब नाम कमाया और लोगों के दिलों में जगह बनाई. इसके बाद जलोटा ने कहा कि अगर रहमान को लगता है कि मुस्लिम होने की वजह से उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा है तो उन्हें फिर से हिंदू हो जाना चाहिए. उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि ऐसा करने के बाद रहमान देख सकते हैं कि क्या उन्हें दोबारा फिल्में मिलने लगती हैं या नहीं.

इस बयान के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग अपना रिएक्शन देने के लिए कमेंट सेक्शन में कूद पढ़े. कुछ लोगों ने इसे निजी आस्था से जुड़ा मामला बताया तो कई यूजर्स ने इसे गैर जरूरी और भड़काऊ टिप्पणी करार दिया.

ए आर रहमान का पुराना नाम

कई लोगों को यह जानकारी पहले से है कि ए आर रहमान का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था. उनका नाम दिलीप कुमार राजगोपाला था. बाद में उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया और संगीत की दुनिया में नई पहचान बनाई.

रहमान ने अपने करियर में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. ऑस्कर और ग्रैमी जैसे बड़े सम्मान उनके नाम हैं. यही वजह है कि उनसे जुड़ा कोई भी बयान तुरंत सुर्खियों में आ जाता है.