आलिया भट्ट ने दी यंगस्टर्स को सलाह, बोलीं - आपका शरीर कैसा दिखता है...

Alia Bhatt Statement: आलिया भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान यंगस्टर्स को लेकर काफी कुछ शेयर किया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है.

Vaishnavi Dwivedi

नई दिल्ली: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बेहद कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली. उन्होंने पिछले साल नवंबर में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. एक्ट्रेस ने भले ही अपनी बेटी का चेहरा अभी तक लोगों के सामने रिवील नहीं किया है, लेकिन वो राहा को लेकर अक्सर बात करते हुए नजर आती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ये शेयर किया कि राहा के जन्म के बाद उन्हें पता चला कि उनकी बॉडी मैजिकल है.

आलिया भट्ट स्टेटमेंट

आपको बता दें, उन्होंने कहा, 'जिन चीजों से मैं बहुत आश्चर्यचकित थी उनमें से एक यह थी कि इंसान का शरीर कितना चमत्कारी है. ये कैसे आपका समर्थन करता है, आपकी देखभाल करता है और ये क्या करने में सक्षम है. ये बहुत सुंदर है और बहुत काम का भी.'

आलिया ने आगे कहा, 'जब मैं छोटी थी, तो मैं अपने शरीर के प्रति थोड़ा आलोचनात्मक थी, लेकिन मैं यंगस्टर्स से कहना चाहूंगी कि आपके आगे कई साल हैं. इस बारे में चिंता न करें कि आपका शरीर कैसा दिखता है.'

उन्होंने ये भी शेयर किया कि 'मैं कैमरे का सामना कर रही हूं, इसलिए मैं अपने खाने, डाइटिंग, वजन और जिस तरह से दिख रही हूं, उसके लिए स्ट्रिक्ट हूं.' एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो अपनी 18 साल की लड़की से कहेंगी कि वो खुद पर इतना सख्त न हो. एक्ट्रेस का इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें :  Chandrayaan-3: चांद पर जा चुके हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, ऐसे की चांद पर चढ़ाई!