आलिया भट्ट और अनन्या पांडे के बाद 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' में होगी इस स्टार किड की एंट्री, वेब सीरीज में निभाएंगी डबल रोल

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में सबसे पहले आलिया भट्ट दिखाई दी थी. इसके बाद फिल्म के दूसरे पार्ट में अनन्या पांडे नजर आई थी. अब शनाया कपूर ने अपना नया प्रोजेक्ट साइन कर लिया है. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक शनाया 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' में लीड एक्ट्रेस होंगी.

social media
Antima Pal

Student Of The Year 3: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में सबसे पहले आलिया भट्ट दिखाई दी थी. इसके बाद फिल्म के दूसरे पार्ट में अनन्या पांडे नजर आई थी. अब शनाया कपूर ने अपना नया प्रोजेक्ट साइन कर लिया है. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक शनाया 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' में लीड एक्ट्रेस होंगी. संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर नई पसंदीदा हैं. वह कथित तौर पर रीमा माया द्वारा निर्देशित और करण जौहर द्वारा निर्मित वेब सीरीज में डबल रोल निभाती हुई नजर आएंगी. 

 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' में होगी इस स्टार किड की एंट्री

जब करण जौहर ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर का निर्देशन किया, जो उनकी अब तक की सबसे छोटी फिल्म थी, तो उन्हें शायद ही पता होगा कि धर्मा प्रोडक्शंस इसकी पॉपुलैरिटी के कारण एक फ्रैंचाइजी बनाएगा. कैंपस रोम-कॉम ने आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​को पेश किया. अब 13 साल बाद फ्रैंचाइजी को अपनी पहली वेब सीरीज मिल गई है.

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' इस महीने फ्लोर पर आएगा

एक न्यूज पोर्टल ने बताया कि यह शो इस महीने मुंबई में फ्लोर पर जाएगा. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' की फीमेल लीड के तौर पर शनाया कपूर की पुष्टि करते हुए एक सूत्र ने मिडडे को बताया, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' पिछले छह सालों से चर्चा में है. आखिरकार करण जौहर ने हरी झंडी दे दी है और यूनिट 20 अप्रैल से इसकी शूटिंग शुरू करने का प्लान बना रही है. छह एपिसोड शूट करने के लिए 30 दिनों से थोड़ा ज्यादा का टाइट शेड्यूल होगा.'

हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा

सूत्र के मुताबिक शनाया इस सीरीज में डबल रोल निभाएंगी. सूत्र ने बताया 'SOTY 3 अब उनका चौथा प्रोजेक्ट और स्ट्रीमिंग डेब्यू होगा. दिलचस्प बात यह है कि शनाया डबल रोल में नजर आएंगी, जो SOTY फ्रैंचाइज में पहली बार होगा.' रिपोर्ट के अनुसार 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' को जियो हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा.