अक्षय खन्ना ने 51 साल में भी क्यों नहीं करी शादी, कभी कपूर खानदान की इस एक्ट्रेस को बनाना चाहते थे 'बीवी नंबर वन'
धुरंधर की सफलता के बीच अक्षय खन्ना की पर्सनल लाइफ फिर चर्चा में है. कभी वह करिश्मा कपूर से शादी करने वाले थे, लेकिन मामला अचानक बिगड़ गया. क्या था दोनों के रिश्ते का सच और क्यों टूटा यह रिश्ता, जानिए पूरी कहानी.
अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी फिल्म धुरंधर में निभाए गए रहमान डकैत के किरदार से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. उनकी एक्टिंग, डायलॉग और वायरल गाना FA9LA ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. लेकिन जैसे जैसे उनकी प्रोफेशनल सफलता सुर्खियों में है, वैसे वैसे उनकी निजी जिंदगी भी चर्चा में आ गई है. अक्षय आज पचास की उम्र में भी अविवाहित हैं, लेकिन एक समय था जब वह शादी के बेहद करीब पहुंच गए थे और वह रिश्ता किसी और से नहीं बल्कि सुपरस्टार करिश्मा कपूर से था.
फिल्मी गलियारों में लंबे समय तक चर्चाएं रहीं कि अक्षय खन्ना और करिश्मा कपूर एक दूसरे को दिल से पसंद करते थे. बताया जाता है कि जब करिश्मा का अजय देवगन से ब्रेकअप हुआ था तब उन्होंने अक्षय में भावनात्मक सहारा पाया. शुरू में उनकी दोस्ती मजबूत हुई और धीरे धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया.
प्यार में बदली अक्षय और करिश्मा की दोस्ती
करीबी सूत्रों के अनुसार करिश्मा कपूर के पिता रणधीर कपूर इस रिश्ते से खुश थे. यहां तक कि उन्होंने अक्षय के पिता विनोद खन्ना तक शादी का प्रस्ताव भेजा था. दोनों परिवारों के बीच माहौल सकारात्मक था और यह रिश्ता बेहद मजबूत दिख रहा था. सब कुछ अच्छा दिख रहा था लेकिन अचानक इस रिश्ते पर ब्रेक लग गया. रिपोर्ट्स के अनुसार करिश्मा की मां बबिता इस रिश्ते के खिलाफ थीं. उस समय करिश्मा अपने करियर के पीक पर थीं और बबिता चाहती थीं कि वह पूरी तरह फिल्मी करियर पर ध्यान दें. वह नहीं चाहती थीं कि करिश्मा जल्द शादी के बंधन में बंधें.
यही वजह इस रिश्ते के टूटने की सबसे बड़ी मानी जाती है. अक्षय अपनी निजी जिंदगी के बारे में कम बोलते हैं, इसलिए उन्होंने इस मामले पर कभी खुलकर कुछ नहीं कहा. लेकिन इंडस्ट्री में यह कहानी आज भी मौजूद है कि अक्षय और करिश्मा की लव स्टोरी पूरी हो ही नहीं पाई.
अक्षय का ऐश्वर्या राय पर भी था बड़ा क्रश
अक्षय खन्ना ने एक इंटरव्यू में यह भी स्वीकार किया था कि उन्हें ऐश्वर्या राय बेहद पसंद थीं. उन्होंने फिल्म आ अब लौट चलें और ताल में ऐश्वर्या के साथ काम किया था और वह उनकी खूबसूरती के मुरीद थे. इत्तेफाक फिल्म के प्रमोशन के दौरान करण जौहर के चैट शो में जब उनसे पूछा गया कि उन्हें बॉलीवुड की सबसे सेक्सी अभिनेत्री कौन लगती हैं, तो उन्होंने तुरंत कहा ऐश्वर्या राय.
अक्षय ने कहा, 'मैं हर बार जब उनसे मिलता हूं तो उनसे नजरें नहीं हटा पाता. यह आदमियों के लिए शर्म की बात है. उन्हें इसकी आदत होगी लोग उन्हें घूरते हैं. लेकिन मुझे किसी से नजरें न हटा पाने की आदत नहीं है. आप बस उन्हें पागलों की तरह घूरते रहते हैं.'
और पढ़ें
- बाप नंबरी तो बेटा दस नंबरी... वीडियो में देखें विनोद खन्ना के स्टेप को कॉपी करके अक्षय खन्ना ने कैसे हिला दिया बॉलीवुड?
- RAC टिकट पर सफर का सस्पेंस, क्या बीच रास्ते मिल सकती है पूरी बर्थ? जानिए रेलवे का पूरा नियम
- 'रोहित को कभी कप्तान नहीं बनाना चाहता था BCCI, मजबूरी में सौंपी कमान', जानें किस पूर्व सेलेक्टर के खुलासे से मच सकता है घमासान?