अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ ने 'बड़े मियां छोटे मियां' के सेट पर अनोखे अंदाज में मनाया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जश्न, देखें वीडियो
अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ देश से बाहर शूटिंग में व्यस्त रहने के कारण इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाए लेकिन उन्होंने फिल्म के सेट पर ही जमकर प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Entertainment News: सोमवार को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी समेत राजनीतिक, खेल, अर्थ और फिल्म जगत की कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया. अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ देश से बाहर शूटिंग में व्यस्त रहने के कारण इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाए लेकिन उन्होंने फिल्म के सेट पर ही जमकर प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग में बिजी हैं दोनों एक्टर
दोनों अभिनेता इस वक्त जॉर्डन में फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग में बिजी हैं. शूटिंग के दौरान पूरे सेट पर 'जय श्री राम' के नारे लगाए गए. बड़े मियां छोटे मियां का पूरा सेट जय श्री राम के नारों से गूंज उठा. सेट पर मौजूद पूरे क्रू ने जय श्री राम के नारे लगाए.
प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए थे ये बॉलीवुड सेलेब्स
गौरतलब है कि सोमवार को अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कंगना रनौत, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, रोहित शेट्टी समेत बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया था.