Kesari 2 Release Date Out: इस दिन रिलीज होगी 'केसरी चैप्टर 2', हवलदार ईशर सिंह के किरदार में नजर आएंगे अक्षय कुमार
'केसरी चैप्टर 2' रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में दर्शकों के लिए गुड न्यूज सामने आई है. क्योंकि अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की आज रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है. पहले यह फिल्म 14 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली थी. इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा किया गया है.
Kesari 2 Release Date Out: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे भारत के टॉप बैरिस्टर सी शंकरन नायर के जीवन पर आधारित फिल्म में अभिनय कर रहे हैं, इसे एक नई रिलीज डेट मिल गई है, और फिल्म का नाम केसरी चैप्टर 2-द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग रखा गया है. पहले यह फिल्म 14 मार्च, 2025 को रिलीज होने वाली थी. धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित, यह फिल्म अब 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगी. सी शंकरन नायर ने जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.
इस दिन रिलीज होगी 'केसरी चैप्टर 2'
इंस्टाग्राम हैंडल पर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शेयर किया, "अक्षय कुमार - आर माधवन - अनन्या पांडे: 'केसरी चैप्टर 2' का टाइटल है... नई रिलीज की तारीख तय हो गई है... केसरीचैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग अक्षय कुमार, आरमाधवन और अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म का शीर्षक है. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में आएगी."
फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी करेंगे. हालांकि उस समय कलाकारों का विवरण सामने नहीं आया था. धर्मा प्रोडक्शंस का एक नोट भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया. इसमें लिखा था, "यह फिल्म उस प्रसिद्ध अदालती लड़ाई को उजागर करती है जो शंकरन नायर ने जलियांवाला बाग नरसंहार की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ी थी. शंकरन नायर की बहादुरी ने पूरे देश में स्वतंत्रता संग्राम को प्रज्वलित किया और यह सच्चाई के लिए लड़ने की शक्ति का एक प्रमाण है." अनजान लोगों के लिए, सी शंकरन नायर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायसराय की कार्यकारी परिषद के सदस्य थे.
और पढ़ें
- 'सिक्योरिटी भी नहीं बचा पाएगी...', महाभारत फेम सौरव गुर्जर ने रणवीर इलाहाबादिया को दी खुलेआम धमकी, वायरल हुआ वीडियो
- Vicky Kaushal Movies: 'छावा' बनी विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनर, 'छत्रपति संभाजी महाराज' ने यूं दिया अपना रिएक्शन
- Chhaava OTT Release: घर बैठकर देखें विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म, फटाफट जान लें ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी 'छावा'?