Bigg Boss 19

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' से अक्षय खन्ना का खतरनाक लुक आउट, पहले नहीं देखा होगा एक्टर का ऐसा अवतार

फिल्म 'धुरंधर' आदित्य धर के डायरेक्शन में बन रही है. आदित्य पहले 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी हिट फिल्म दे चुके हैं, इसलिए फैंस को इससे काफी उम्मीदें हैं. यह एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें स्टार कास्ट कमाल की है.

grab (instagram)
Antima Pal

रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'धुरंधर' से अब अक्षय खन्ना का पहला लुक रिलीज हो गया है. इस लुक में अक्षय बेहद डरावने और खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं. रणवीर सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर यह पोस्टर शेयर किया और अक्षय को 'द एपेक्स प्रीडेटर' यानी शिकारियों का राजा बताया. पोस्टर में खून से सना चेहरा और गुस्से भरी आंखें देखकर लगता है कि फिल्म में उनका किरदार बेहद पावरफुल और विलेन जैसा होगा.

'धुरंधर' में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं, जबकि संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन के लुक पहले ही रिलीज हो चुके हैं. संजय दत्त का लुक रफ एंड टफ था, अर्जुन रामपाल गैंगस्टर जैसे लग रहे थे और माधवन का अंदाज रहस्यमयी  अब अक्षय खन्ना की एंट्री ने एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है.

अक्षय खन्ना लंबे समय से फिल्मों में कम नजर आते हैं, लेकिन जब आते हैं तो धमाका करते हैं. 'रेस', 'आक्रोश' और 'सेक्शन 375' जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबको इंप्रेस किया है. इस बार 'धुरंधर' में वे नेगेटिव शेड्स वाला किरदार निभा रहे हैं. पोस्टर देखकर लगता है कि वे रणवीर सिंह के अपोजिट होंगे और दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर होगी. रणवीर ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन दिया- 'ट्रेलर कल आ रहा है!' यानी कल यानी 18 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा. फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

'धुरंधर' की शूटिंग काफी समय से चल रही है. फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स, सस्पेंस और ड्रामा का तड़का होगा. आदित्य धर की स्टोरीटेलिंग हमेशा रियल और ग्रिपिंग होती है, इसलिए यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है. कास्ट में इतने बड़े नाम होने से प्रोड्यूसर्स को भी फायदा होगा. रणवीर सिंह पिछले कुछ समय से 'सिंघम अगेन' जैसी फिल्मों में व्यस्त थे, लेकिन 'धुरंधर' उनकी नेक्स्ट बिग रिलीज है. फिल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं हुई, लेकिन ट्रेलर आने के बाद जल्द ही पता चल जाएगा.