Dhamaal 4: अपनी पूरी टोली के साथ मिलकर अजय देवगन ईद पर करेंगे 'धमाल', सामने आई फिल्म की रिलीज डेट
अजय देवगन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग अपडेट शेयर की थी. मालशेज घाट में पहला शेड्यूल पूरा होने के बाद अब मुंबई में शूटिंग जोरों पर है. फिल्म में संजय मिश्रा, संजीदा शेख, अंजलि आनंद, उपेंद्र लिमये, रवि किशन और विजय पाटकर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.
Dhamaal 4: बॉलीवुड की सबसे मशहूर कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'धमाल' अपने चौथे भाग के साथ धमाकेदार वापसी करने को तैयार है. अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी जैसे सितारों से सजी 'धमाल 4' की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. यह फिल्म ईद 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जो फैंस के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है.
अपनी पूरी टोली के साथ मिलकर अजय देवगन ईद पर करेंगे 'धमाल'
सामने आई फिल्म की रिलीज डेट
'धमाल' सीरीज अपनी बेमिसाल कॉमेडी और मजेदार किरदारों के लिए जानी जाती है. 2007 में शुरू हुई इस फ्रेंचाइजी ने 'डबल धमाल' (2011) और 'टोटल धमाल' (2019) के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. अब 'धमाल 4' में एक बार फिर वही हंसी-मजाक और रोमांचक अंदाज देखने को मिलेगा. इस बार फिल्म को और बेहतरीन बनाने के लिए डायरेक्टर इंद्र कुमार ने नई कहानी और शानदार विजुअल्स तैयार किए हैं.
माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर भी आ सकते हैं नजर
अजय देवगन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग अपडेट शेयर की थी. मालशेज घाट में पहला शेड्यूल पूरा होने के बाद अब मुंबई में शूटिंग जोरों पर है. फिल्म में संजय मिश्रा, संजीदा शेख, अंजलि आनंद, उपेंद्र लिमये, रवि किशन और विजय पाटकर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. खबर है कि माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर भी इस हंसी के कारवां का हिस्सा हो सकते हैं.
ईद 2026 में हंसी की बौछार लेकर आएगी फिल्म
'धमाल 4' का क्लाइमेक्स जंगल थीम पर आधारित होगा, जिसमें कार चेज और फिजिकल कॉमेडी से भरपूर सीन देखने को मिलेंगे. एक खास स्टंट सीन के लिए अरशद वारसी को अजय देवगन ने खास तौर पर सपोर्ट किया था. फिल्म का निर्माण अजय देवगन, भूषण कुमार फिल्म के प्रोड्यूसर में टी-सीरीज और देवगन फिल्म्स शामिल हैं. फैंस इस कॉमेडी धमाल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो ईद 2026 को सिनेमाघरों में हंसी की बौछार लेकर आएगी.
और पढ़ें
- अवॉर्ड्स में स्विफ्ट कार से जाने पर जब कल्कि कोचलिन को नहीं मिली थी एंट्री, स्टार्स की इमेज बिल्डिंग पर ये क्या बोल गईं एक्ट्रेस
- Box Office War: इस शुक्रवार होगी बॉक्स ऑफिस पर सात बड़ी फिल्मों की टक्कर, 'भूल चूक माफ' से 'केसरी वीर' तक में होगा घमासान
- Mission Impossible 8: टॉम क्रूज की 'मिशन: इम्पॉसिबल' में बॉलीवुड की इस यंग एक्ट्रेस को मिला रोल? तस्वीरें शेयर कर किया कंफर्म!