Ahaan Panday Video: 'सैयारा' एक्टर अहान पांडे ने अपनी 'मिलियन डॉलर स्माइल' से जीता दिल, वीडियो वायरल
'सैयारा' फिल्म ने यश राज फिल्म्स और मोहित सूरी को पहली बार एक साथ लाकर इंटरनेट पर धूम मचा दी है. दोनों ही अमर लव स्टोरीज बनाने के लिए मशहूर हैं. फिल्म में नए चेहरे अहान पांडे और अनीत पड्डा ने शानदार परफॉर्मेंस दी, जिसने लाखों दिलों पर राज किया. रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
Ahaan Panday Video: मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अहान पांडे ने हाल ही में अपने 'मिलियन डॉलर स्माइल' से पैपराजी को दीवाना बना दिया. उनकी नई सोशल मीडिया पोस्ट में शर्टलेस फोटोज ने फैंस को तारीफों के पुल बांधने पर मजबूर कर दिया. 'सैयारा' फिल्म के स्टार अहान का पैपराजी के साथ प्यारा इंटरैक्शन देखकर हर कोई मुस्कुरा उठेगा.
'सैयारा' फिल्म ने यश राज फिल्म्स और मोहित सूरी को पहली बार एक साथ लाकर इंटरनेट पर धूम मचा दी है. दोनों ही अमर लव स्टोरीज बनाने के लिए मशहूर हैं. फिल्म में नए चेहरे अहान पांडे और अनीत पड्डा ने शानदार परफॉर्मेंस दी, जिसने लाखों दिलों पर राज किया. रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी छाई हुई है. शनिवार को अहान शहर में कैजुअल लुक में स्पॉट हुए और उनके स्माइल ने फैंस को क्रेजी बना दिया.
'सैयारा' एक्टर अहान पांडे ने अपनी 'मिलियन डॉलर स्माइल' से जीता दिल
अहान पांडे, जो चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन हैं, ने अपनी डेब्यू फिल्म 'सैयारा' से रातोंरात स्टारडम हासिल कर लिया. फिल्म ने भारत में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और ग्लोबली 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. इसमें अहान ने कृष कपूर का रोल निभाया, जो एक पैशनेट लेकिन शॉर्ट-टेम्पर्ड म्यूजिशियन है. अनीत पड्डा ने वाणी बत्रा का किरदार किया, जो एक महत्वाकांक्षी जर्नलिस्ट है. दोनों की केमिस्ट्री और इमोशनल स्टोरी ने दर्शकों को बांध लिया. फिल्म की म्यूजिक ने थिएटर्स में फैंस को इतना एक्साइटेड कर दिया कि कई वीडियोज वायरल हुए, जहां लोग शर्ट उतारकर डांस करते दिखे.
अब अहान की नई पोस्ट ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी. शर्टलेस क्लिक्स में उनका फिट बॉडी और किलिंग स्माइल देखकर फैंस कमेंट्स की बाढ़ ला रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'इतना हॉट दिखना गैरकानूनी है!' अहान ने पैपराजी के साथ सेल्फी ली और उनका धन्यवाद किया, जो उनकी हंबल नेचर दिखाता है. रणबीर कपूर ने भी पैप्स से पूछा था, 'सैयारा देखी?' जो फिल्म की पॉपुलैरिटी को दर्शाता है.
और पढ़ें
- Aishwarya Lekshmi Quits Social Media: साउथ की इस हसीना ने छोड़ा सोशल मीडिया, फैंस को बताया इसके पीछे का कारण
- Aamir Khan Coolie: रजनीकांत की 'कुली' पर आमिर खान ने की निगेटिव टिप्पणी? एक्टर ने खबरों का किया खंडन, जानें क्या कहा?
- Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में फराह खान ने कुनिका सदानंद की निकाली हेकड़ी, इन 2 कंटेस्टेंट की भी जमकर लगाई क्लास