पालतू कुत्ते का नाम ‘शाहरुख‘ रखने के सवाल पर आमिर खान ने कही दिल की बात, जानें क्या बोले?
एक समय था जब शाहरुख खान और मैं एक-दूसरे के लिए काफी कुछ बोल रहे थे. शायद वह नाखुश थे मुझसे." जब उनसे पूछा गया कि शाहरुख की नाराजगी की वजह क्या थी, तो आमिर ने इसका स्वाभाविक सा जवाब दिया.

Aamir Khan Shahrukh Khan rift: बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी हालिया फिल्म 'सितारे जमीं पर' की सफलता का जश्न मना रहे हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए वह एक के बाद एक इंटरव्यू दे रहे हैं. इसी बीच, एक ताजा इंटरव्यू में आमिर ने शाहरुख खान के साथ अपनी पुरानी अनबन को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने उस विवादित बयान पर भी सफाई दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके कुत्ते का नाम शाहरुख खान है.
लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में आमिर ने बताया, "दरअसल, एक समय था जब शाहरुख खान और मैं एक-दूसरे के लिए काफी कुछ बोल रहे थे. शायद वह नाखुश थे मुझसे." जब उनसे पूछा गया कि शाहरुख की नाराजगी की वजह क्या थी, तो आमिर ने हल्के अंदाज में कहा, "पता नहीं, शायद इसलिए क्योंकि मैं अपने इंटरव्यूज में सितारों के बारे में बात नहीं करता हूं."
पहले थी स्वाभाविक प्रतिस्पर्धा
आमिर ने आगे बताया कि शुरुआती करियर में उनके और शाहरुख के बीच एक स्वाभाविक प्रतिस्पर्धा थी. उन्होंने कहा, "उन सबको पीछे छोड़ दो, शाहरुख मेरे अब काफी अच्छे दोस्त हैं. जब हमारा करियर शुरू हुआ था, तब एक नेचुरल कॉम्पटिशन था हमारे बीच, लेकिन वो 10-15 सालों में खत्म हो गया. मेरी साइड से तो पक्का, और मुझे लगता है उनकी साइड से भी हो गया होगा. वो सब जो पहले हुआ, वो बचपना था."
शाहरुख बनाते थे मजाक
आमिर ने यह भी खुलासा किया कि शाहरुख अवॉर्ड शोज में उनका मजाक उड़ाया करते थे. उन्होंने हंसते हुए कहा, "शाहरुख अक्सर मुझ पर मजाक करते रहते थे जब अवॉर्ड फंक्शन होते थे, जबकि मैं जाता ही नहीं था. लेकिन हर साल वह मेरा मजाक बनाते."
दोनों के नए प्रोजेक्ट
प्रोफेशनल मोर्चे पर आमिर जल्द ही राजकुमार हिरानी के साथ दादा साहब फाल्के की बायोपिक में नजर आएंगे. वहीं, शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म किंग में सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन और अनिल कपूर के साथ स्क्रीन साझा करेंगे. दोनों सितारों ने पुरानी बातों को पीछे छोड़कर अब अपनी दोस्ती और प्रोफेशनल कमिटमेंट्स पर ध्यान केंद्रित किया है.