अपनी कम हाइट की वजह से परेशान रहता था ये एक्टर, 'टिंगू' कहे जाने का सताने लगा था डर

Aamir Khan: आमिर खान अपनी आगामी फिल्म सितारे जमीन पर के लिए सुर्खियों में हैं. फिल्म के ट्रेलर में उनकी ऑन-स्क्रीन मां उन्हें उनकी कम हाइट के लिए ‘टिंगू’ कहती नजर आ रही हैं. अब आमिर ने खुलासा किया कि करियर की शुरुआत में वह अपनी हाइट को लेकर काफी नर्वस थे.

Imran Khan claims
Social Media

Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी आगामी फिल्म सितारे जमीन पर के लिए सुर्खियों में हैं. फिल्म के ट्रेलर में उनकी ऑन-स्क्रीन मां उन्हें उनकी कम हाइट के लिए ‘टिंगू’ कहती नजर आ रही हैं. जस्ट टू फिल्मी के हालिया इंटरव्यू में आमिर ने खुलासा किया कि करियर की शुरुआत में वह अपनी हाइट को लेकर काफी नर्वस थे.

आमिर से जब पूछा गया कि क्या वह अब खुद पर मजाक सहजता से ले पाते हैं, खासकर फिल्म में ‘टिंगू’ जैसे तंज को लेकर, तो उन्होंने कहा, 'जावेद साहब ने हास्य के बारे में कहा था कि यह सिर्फ मजे के लिए नहीं, बल्कि मुश्किल वक्त में शॉक एब्जॉर्बर की तरह काम करता है. मेरे पास हमेशा हास्य की समझ रही है, और यह फिल्म का अहम हिस्सा है.' उन्होंने हंसते हुए बताया कि यह उनके किरदार को गहराई देता है.

हाइट को लेकर आमिर की चिंता

आमिर ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, 'मैं बहुत डरा हुआ था. उस वक्त अमित जी (अमिताभ बच्चन) नंबर 1 थे, उनकी हाइट छह फीट से ज्यादा थी. विनोद खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा—सब लंबे थे. मैं सोचता था कि छोटी हाइट वाला एक्टर चलेगा भी या नहीं. मैं इस बात से चिंतित था. लेकिन सब ठीक हो गया.' उनकी यह बेबाकी फैंस को पसंद आ रही है.

20 जून को रिलीज होने वाली सितारे जमीन पर में आमिर एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं. सजा के तौर पर उन्हें न्यूरोडाइवरजेंट बच्चों की टीम को टूर्नामेंट के लिए तैयार करना है. यह फिल्म स्पैनिश मूवी कैम्पियोन्स की रीमेक है, जिसे आर.एस. प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अरूश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर जैसे 10 नए कलाकार हैं.

फिल्मों में चला आमिर का जादू

आमिर की यह फिल्म उनकी संवेदनशील कहानी और अनोखे अंदाज के लिए चर्चा में है. लगान, तारे ज़मीन पर और दंगल जैसी फिल्मों के बाद, यह फिल्म भी सामाजिक मुद्दों को हास्य और भावनाओं के साथ पेश करने का वादा करती है. ट्रेलर में आमिर का आत्म-हास्य और बच्चों के साथ उनकी केमिस्ट्री पहले ही फैंस का दिल जीत रही है.

फैंस सोशल मीडिया पर सितारे जमीन पर को लेकर उत्साहित हैं. आमिर की हाइट पर उनके खुले विचार और हास्य की समझ ने उनकी सादगी को और उभारा है. यह फिल्म न सिर्फ मनोरंजन, बल्कि न्यूरोडाइवरजेंट बच्चों की कहानी को संवेदनशीलता से पेश करने की कोशिश है.

India Daily