share--v1

'राम, संपत्ति और मनमोहन...', PM मोदी के 5 बयान जिनसे बेचैन हो उठा पूरा INDIA गठबंधन

PM Modi Speech: 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के बयानों को लेकर खूब हंगामा मचा हुआ है. इसमें से कुछ ऐसे भी बयान हैं जिन पर विपक्ष ने आपत्ति भी जताई है.

auth-image
India Daily Live
Courtesy: BJP

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सबसे बड़ी उम्मीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. यही वजह है कि बीजेपी के चुनावी नारों में उसके नाम से ज्यादा मोदी का नाम सुनाई देता है. खुद पीएम नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में खुद का जिक्र थर्ड पर्सन के तौर पर करते नजर आते हैं और जनता को 'मोदी की गारंटी' देकर लुभाने की कोशिश करते हैं. बीते कुछ दिनों में नरेंद्र मोदी के कई बयानों को लेकर जबरदस्त हंगामा भी हो रहा है. अब वह उस बयान को बार-बार दोहराते भी नजर आ रहे हैं. मुस्लिम कोटा का जिक्र हो या राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने का मामला हो, CAA के नियम लागू होने की बात हो या फिर SC-ST आरक्षण का जिक्र हो, पीएम मोदी के ये बयान ऐसे हैं जिनसे कांग्रेस समेत समूचा INDIA गठबंधन बेचैन नजर आ रहा है.

अपनी भाषण शैली के लिए मशहूर नरेंद्र मोदी चुनावी रैलियों में कांग्रेस के साथ-साथ स्थानीय पार्टियों और उनके नेताओं को भी घेरते हैं. मसलन, बिहार में वह लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को घेरते हैं तो तमिलनाडु में स्टालिन को 2G स्कैम याद दिलाते हैं. ऐसे में कुछ मुद्दे ऐसे हैं जिन पर बीजेपी दम ठोंककर ऐलान करती है और खुद मोदी उन मुद्दों का झंडा उठाकर आगे चलते हैं. आइए ऐसे ही कुछ बयानों पर नजर डालते हैं.

'घुसपैठियों में बांटी जाएगी संपत्ति'

राजस्थान की एक चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो में कहा है कि सबकी संपत्ति का एक सर्वे किया जाएगा. जो महिलाओं के गहने और मंगलसूत्र हैं उन सबको सबके बीच बांट जाएगा. पहली उनकी सरकार थी तो उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति का पहला अधिकार मुसलमानों का है. इसका मतलब संपत्ति इकट्ठी करके उनमें बांटेंगे जिनके ज्यादा बच्चे हैं. आपकी संपत्ति घुसपैठियों में बांटी जाएगी.'

'SC-ST का आरक्षण खत्म करना चाहती थी कांग्रेस'

डॉ. मनमोहन सिंह के एक पुराने बयान का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने 23 अप्रैल को कहा, 'कांग्रेस की सोच हमेशा से तुष्टीकरण और वोटबैंक की राजनीति की रही है. 2004 में जैसे ही केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी, उसका सबसे पहला काम था - आंध्र प्रदेश में SC/ST के आरक्षण में से कमी करके मुसलमानों को आरक्षण देने का प्रयास. 2011 में कांग्रेस ने इसे पूरे देश में लागू करने की कोशिश की. SC/ST और OBC को मिला हुआ अधिकार छीनकर, वोटबैंक की राजनीति के लिए औरों को देने का खेल किया.'

'दक्षिण भारत को अलग देश बनाने की धमकी देते हैं कांग्रेसी सांसद'

23 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में आयोजित एक रैली में पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ने अब एक और बड़ा खेल शुरू कर दिया है. पहले कर्नाटक से कांग्रेस सांसद ने कहा कि ​दक्षिण भारत को अलग देश घोषित कर देंगे और अब कांग्रेस के गोवा से उम्मीदवार कह रहे हैं कि गोवा में देश का संविधान लागू नहीं होता, गोवा पर देश का संविधान थोपा गया है. ये भारत का और बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान है.'

https://twitter.com/BJP4India/status/1782722423374160329

'अमेठी छोड़ी, वायनाड भी छोड़ेंगे'

राहुल गांधी के इस बार वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर पीएम मोदी ने उन पर निशाना साधा और कहा, 'कांग्रेस के युवराज ने उत्तर से भागकर दक्षिण में आश्रय लिया. इस बार उनकी हालत ये है कि जैसे ही 26 तारीख को वायनाड की पोलिंग हो जाएगी, उनके लिए किसी और सीट की घोषणा होगी. वह किसी और सीट की तलाश में हैं.'

CAA पर मोदी का जोर

इस बार के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने CAA को लागू कर दिया. इसके बारे में पीएम मोदी ने कहा, 'ये हमारी सरकार है जो बंटवारे के पीड़ितों के लिए CAA लेकर आई है. CAA न होता तो हमारे सिख भाई-बहनों का क्या होता? उनका क्या गुनाह है? लेकिन कांग्रेस इसका भी विरोध कर रही है. ऐसा लगता है कि 1984 का बदला कांग्रेस सिखों से अब तक ले रही है.'