Viral News Trending News ED JHARKHAND NEWS Indian Railway

'पारिवारिक माहौल में मुलाकात' से बिच्छू तक, लालू यादव और पप्पू यादव का ये रिश्ता क्या कहलाता है?

पप्पू यादव राजद सुप्रीमो लालू यादव को पितातुल्य बताते थे. तेजस्वी यादव को अपना छोटा भाई कहते थे. पूर्णिया सीट पर RJD ने उम्मीदवार क्या उतारा, दोनों के दशकों के बने-बनाए संबंध टूट गए.

सोशल मीडिया.
India Daily Live
LIVETV

राजनीति में दशकों के बने-बनाए संबंध कब टूट जाएं और नेता एक-दूसरे को सांप-बिच्छू कहने लगें, यह कहा नहीं जा सकता है. बिहार में पुर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव की 'तू-तू मैं-मैं' इसी ओर इशारा कर रहा है. तेजस्वी यादव इतने बौखला गए हैं कि पप्पू यादव को बिच्छू तक बता गए हैं. पप्पू यादव वही हैं, जिन्होंने लालू यादव को पितातुल्य कहते हुए पूर्णिया के टिकट बंटवारे से पहले हाल ही में मुलाकात की थी.

पूर्णिया लोकसभा सीट बिहार की सबसे हॉट सीट बनी हुई है. तेजस्वी यादव एक चुनावी सभा में बीमा भारती का प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान का एक भाषण कुछ एडिंटिंग के साथ वायरल होने लगा कि तेजस्वी ने कहा था, 'यहां सिर्फ एनडीए या इंडिया गठबंधन के बीच लड़ाई है. अगर आप इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार बीमा भारती को नहीं चुन रहे हैं, तो इंडिया को चुन रहे हैं.' इसी बात को पप्पू यादव ने अपने पक्ष में भुना लिया. उन्होंने कहा कि वे एनडीए को वोट करो की अपील कर रहे हैं. तेजस्वी यादव, इसे सुनकर ऐसे भड़के और पप्पू यादव को बिच्छू तक बता गए. 

क्यों बिगड़ा पप्पू यादव का पारिवारिक माहौल?

पप्पू यादव, तेजस्वी यादव से नाराज हैं. वे जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष थे. कांग्रेस उन्होंने अपनी पार्टी का विलय कर लिया. उन्हें उम्मीद थी कि यह सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी और वे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. इंडिया गठबंधन की ये सीट, आरजेडी के खाते में चली गई और तेजस्वी ने बीमा भारती को टिकट दे दिया. तबसे ही पप्पू यादव भड़के हुए हैं. 

तेजस्वी ने जब उन्हें बिच्छू कहा तो पप्पू यादव ने भी पलटवार कर दिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव योद्धा हैं और राजा भी हैं. हम रंक हैं और रंक के मुंह से राजा के बारे में कुछ कहना ठीक नहीं है.

'तेजस्वी को देश नहीं, कुर्सी से है प्यार'

पप्पू यादव ने कहा, 'राहुल गांधी का लक्ष्य देश है, तेजस्वी कुर्सी चाहते हैं. वे संविधान बचाने की लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं. वे बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं. शीशे के घर में रहकर तेजस्वी पत्थर फेंक रहे हैं. वे एनडीए को वोट देने की अपील कर रहे हैं. उनकी मानसिकता सब जानते हैं.'

B टीम पर क्या बोले पप्पू यादव?

पप्पू यादव ने से जब सवाल किया गया कि आपको लोग बीजेपी का टीम बी कह रहे हैं. पप्पू यादव ने कहा, 'ममता बीजेपी की टीम बी हैं, कांग्रेस का लीडर कन्हैया कौन सा बी टीम है. स्टालिन कौन सा बी टीम है, राजेंद्र यादव कौन बी टीम है. हम 10 दिन पहले बी टीम नहीं थे. उनकी पार्टी में शामिल नहीं हुए. पूर्णिया से लड़ने का फैसला कर लिए तो बी टीम हो गए. यह सासंदी का चुनाव नहीं है, यह पूर्णिया के इतिहास लिखने का चुनाव है.'

टीम बी से लेकर झांसे तक, पप्पू यादव पर भड़के हैं तेजस्वी

तेजस्वी यादव, पप्पू यादव को तीसरा चेहरा मानने से ही इनकार कर रहे हैं. वे उन्हें बीजेपी की टीम बी बता रहे हैं. पुर्णिया में पप्पू यादव मजबूत जनाधार वाले नेता रह चुके हैं. वे कई बार सांसद और विधायक रह चुके हैं. तेजस्वी ने हाल ही में एक रैली में पप्पू यादव की ओर इशारा करते हुए कहा था कि पप्पू यादव बीजेपी की टीम बी हैं. ऐसे लोगों के झांसे में नहीं आना है. सबको याद है कि पिछली बार किस तरह बीजेपी का हेलीकॉप्टर लेकर घूमते थे, उसका बिल भी मेरे पास है. पप्पू यादव ने कहा था कि वे मेरे पिता का अपमान कर रहे हैं, जबकि पप्पू यादव का मैंने हमेशा सम्मान किया है. 

पप्पू यादव, लालू यादव और तेजस्वी यादव सोशल मीडिया.

जब पारिवारिक माहौल में लालू यादव से मिले थे पप्पू यादव

पप्पू यादव ने हाल ही में लालू यादव से मुलाकात की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि लालू यादव के साथ पारिवारिक माहौल में मुलाकात हुई है. उन्होंने कहा था कि वे और लालू यादव कभी अलग नहीं हुए थे. वे कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल में तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बीजेपी को रोकेंगे. तेजस्वी यादव के साथ खड़े रहना उनका दायित्व है.

पप्पू यादव की सीट पर कौन-कौन है जीत का दावेदार?

पूर्णिया लोकसभा सीट पर आरजेडी से मीसा भारती हैं. वहीं जदयू की ओर से संतोष कुमार चुनावी मैदान में हैं. पप्पू यादव के उतरने की वजह से यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. 26 अप्रैल को पूर्णिया में दूसरे चरण के तहत वोटिंग है. चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.