Up board result 2025: आज नहीं इस दिन आ सकते हैं UP बोर्ड के नतीजे, इस लिंक से देख पाएंगे सबसे तेज नतीजे

UPMSP की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए 54 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की नजरें अब अपने परिणामों पर टिकी हैं. ताजा अपडेट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड 25 या 26 अप्रैल 2025 को 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर सकता है.

Imran Khan claims
x

Up board result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए 54 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की नजरें अब अपने परिणामों पर टिकी हैं. हर साल की तरह इस बार भी यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार छात्रों के लिए उत्साह और उत्सुकता का विषय बना हुआ है. 

ताजा अपडेट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड 25 या 26 अप्रैल 2025 को 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर सकता है. पिछले साल UPMSP ने 20 अप्रैल को रिजल्ट जारी किया था, जिसके आधार पर इस बार भी इसी समयावधि में परिणाम आने की संभावना जताई जा रही थी. बोर्ड ने अभी आधिकारिक तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, परिणाम घोषणा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. 

इस लिंक से देख पाएंगे सबसे तेज नतीजे

परिणाम कैसे और कहां देखें?

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 घोषित होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपने परिणाम देख सकेंगे. रिजल्ट आने के बाद छात्र upmsp.edu.in पर जाकर अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज कर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. 

India Daily