SSC CGL 2025: SSC CGL 2025 का नोटिफिकेशन आज होगा जारी, जानें कैसे करें आवेदन?
SSC CGL 2025: SSC CGL 2025 की अधिसूचना आज, 9 जून को जारी की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जो 4 जुलाई 2025 तक खुले रहेंगे. परीक्षा 13 से 30 अगस्त 2025 तक होगी.

SSC CGL 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) आज, 9 जून 2025 को कॉम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट [ssc.gov.in] (https://ssc.gov.in) पर जारी होगा. जो अभ्यर्थी केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों तथा संवैधानिक/वैधानिक निकायों में ग्रुप 'B' और ग्रुप 'C' पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस नोटिफिकेशन को ज़रूर देखें.
SSC CGL 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 9 जून से शुरू होकर 4 जुलाई 2025 तक चलेगी. परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 के बीच किया जाएगा.
परीक्षा का प्रारूप (Tier-I)
SSC CGL 2025 की Tier-I परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की बहुविकल्पीय परीक्षा होगी, जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा की कुल अंक सीमा 200 अंक की होगी और समय सीमा 1 घंटा निर्धारित की गई है. प्रश्नपत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा, लेकिन अंग्रेज़ी समझ अनुभाग (English Comprehension) केवल अंग्रेजी में होगा. प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.50 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी.
आवेदन कैसे करें?
SSC CGL 2025 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं
1. SSC की आधिकारिक वेबसाइट [ssc.gov.in](https://ssc.gov.in) पर जाएं.
2. होमपेज पर Login लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण विवरण दर्ज करें.
3. लॉगिन के बाद आवेदन फॉर्म भरें.
4. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
5. Submit बटन पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
6. आगे की आवश्यकता के लिए उसका प्रिंट आउट रखें.
आवेदन शुल्क व छूट
आवेदन शुल्क ₹100/- निर्धारित किया गया है. यह शुल्क BHIM UPI, नेट बैंकिंग, या Visa, Mastercard, Maestro, RuPay डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है. महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांग (PwBD) और भूतपूर्व सैनिक (ESM) श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है.
जो अभ्यर्थी केंद्र सरकार की प्रतिष्ठित सेवाओं में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए SSC CGL 2025 एक सुनहरा अवसर है. आवेदन प्रक्रिया समय पर पूरी करें और परीक्षा की अच्छी तैयारी करें.
Also Read
- AP EAMCET 2025 Results: आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ने जारी किए EAMCET के नतीजे, ऐसे करें चेक
- एम्स बीएससी नर्सिंग 2025 का रिजल्ट जारी, डाउनलोड करें पीडीएफ, चेक करें एडमिशन प्रोसेस
- SCERT Delhi DElEd Result 2025: राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद ने जारी किये DElEd प्रवेश परीक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक