SCERT Delhi DElEd Result 2025: राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद ने जारी किये DElEd प्रवेश परीक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT) दिल्ली ने आज, 7 जून 2025 को डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (DElEd) 2025 के परिणामों की घोषणा कर दी है.

SCERT Delhi DElEd Result 2025: राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT) दिल्ली ने आज, 7 जून 2025 को डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (DElEd) 2025 के परिणामों की घोषणा कर दी है. जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट scertdelhi.admissions.nic.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं और रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
SCERT ने आज, 7 जून 2025 से 9 जून 2025 तक रात 11:55 बजे तक DIET/संस्थानों के लिए विकल्प/वरीयता संपादन की सुविधा शुरू की है. अभ्यर्थी इस अवधि में अपनी पसंद के संस्थानों का चयन कर सकते हैं.
SCERT दिल्ली DElEd परिणाम 2025 कैसे चेक करें?
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: SCERT दिल्ली की वेबसाइट scertdelhi.admissions.nic.in पर लॉग इन करें.
रिजल्ट टैब का चयन करें: होमपेज पर उपलब्ध 'रिजल्ट' टैब पर क्लिक करें.
DElEd परिणाम लिंक: 'SCERT दिल्ली DElEd रिजल्ट और रैंक कार्ड 2025' लिंक पर क्लिक करें.
विवरण दर्ज करें: नए पेज पर अपना परीक्षा रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी भरें.
परिणाम देखें: 'सबमिट' बटन दबाएं, और आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
“यह प्रक्रिया सरल और पारदर्शी है, ताकि अभ्यर्थी बिना किसी परेशानी के अपने परिणाम तक पहुंच सकें,” SCERT के एक अधिकारी ने बताया.