JEE Main 2025 Result: कुशाग्र गुप्ता सेंकेंड तो दिल्ली के दक्ष को तीसरा स्थान, पहले नंबर पर कौन? यहां जानें टॉपर्स की पूरी लिस्ट
जेईई मेन सत्र 1 पेपर 1 परीक्षा के लिए लगभग 13,11,544 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से लगभग 12,58,136 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, जो 95.93% है. कुल पंजीकरणों में से लगभग 4,43,622 महिलाएं थीं, जबकि 8,67,920 पुरुष उम्मीदवार थे

JEE Main Toppers List: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज पेपर 1 (BE/BTech) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. JEE Main 2025 पेपर 2 (BArch/BPlanning) के नतीजे बाद में घोषित किए जाएंगे.
यहां हमने जानकारी दी है कि किन-किन उम्मीदवारों ने पेपर 1 (बीई/बीटेक) में 100 का एनटीए स्कोर प्राप्त किया है.
Topper List देखें यहां
- आयुष सिंघल- राजस्थान
- कुशाग्र गुप्ता- कर्नाटक
- दक्ष- दिल्ली (एनसीटी)
- हर्ष झा- दिल्ली (एनसीटी)
- राजित गुप्ता- राजस्थान
- श्रेयस लोहिया- उत्तर प्रदेश
- सक्षम जिंदल- राजस्थान
- सौरव- उत्तर प्रदेश
- विशाद जैन- महाराष्ट्र
- अर्णव सिंह- राजस्थान
- शिवेन विकास तोशनीवाल- गुजरात
- साई मनोग्ना गुथिकोंडा- आंध्र प्रदेश
- ओम प्रकाश बेहरा- राजस्थान
- बानी ब्रता माजी- तेलंगाना
लगभग 13,11,544 पंजीकरण
जेईई मेन सत्र 1 पेपर 1 परीक्षा के लिए लगभग 13,11,544 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से लगभग 12,58,136 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, जो 95.93% है. कुल पंजीकरणों में से लगभग 4,43,622 महिलाएं थीं, जबकि 8,67,920 पुरुष उम्मीदवार थे. तीसरे लिंग के लगभग 2 उम्मीदवारों ने भी जेईई मेन सत्र 1 पेपर 1 के लिए पंजीकरण कराया. लगभग 4,24,810 महिला उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुईं, जबकि 8,33,325 पुरुष उम्मीदवार और 1 तीसरा लिंग उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुआ.
39 उम्मीदवारों के स्कोर घोषित नहीं हुए
एनटीए ने 39 उम्मीदवारों के स्कोर घोषित नहीं किए हैं क्योंकि वे अनुचित साधनों के प्रयोग में संलिप्त पाए गए थे. एनटीए स्कोर बहु-सत्र पत्रों में सामान्यीकृत अंक हैं और एक सत्र में परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी लोगों के सापेक्ष प्रदर्शन पर आधारित हैं अभ्यर्थी का एनटीए स्कोर निम्नानुसार गणना किया गया है.
100 x 'सत्र' में उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या जिनके रॉ स्कोर उम्मीदवार के बराबर या उससे कम हैं/ 'सत्र' में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या.
एनटीए ने भारत और विदेश के 304 शहरों में 618 केंद्रों पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) सत्र 1 के पेपर 1 (बीई/बीटेक) का आयोजन किया.