JAC 10th result 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट हुआ आउट, गीतांजलि बनी टॉपर, यहां चेक करें लिस्ट
Jac 10th result 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 जारी हो गया है. इस डायरेक्ट लिंक से आप चेक कर सकते हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने आज रांची स्थित जैक मुख्यालय से औपचारिक रूप से परिणाम जारी किया है.

Jac 10th result 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 जारी हो गया है. इस डायरेक्ट लिंक से आप चेक कर सकते हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने आज रांची स्थित जैक मुख्यालय से औपचारिक रूप से परिणाम जारी किया है. परिणाम जारी होते ही छात्र इसे jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाकर देख सकेंगे. साथ ही, रिजल्ट DigiLocker पर भी उपलब्ध रहेगा.
इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, हजारीबाग से 15 छात्राएं अव्वल आई हैं. शीर्ष 10 रैंक में 62 छात्रों में से 15 छात्राएं इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, हजारीबाग से हैं.
JAC कक्षा 10 के टॉपर
गीतांजलि ने 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. वह इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, हजारीबाग की छात्रा है. पिछले साल JAC कक्षा 10 की परीक्षा में शीर्ष तीन स्थान इसी विद्यालय, इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग की लड़कियों ने प्राप्त किए थे.
ट्विटर, फेसबुक, WHATSAPP
Jac.jharkhand.gov.in, JAC झारखंड 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित 2025 लाइव अपडेट: मैं JAC परिणाम कहां देख सकता हूं?
– jacresults.com
– jac.jharkhand.gov.in
– results.digilocker.gov.in
– एसएमएस सेवा (टाइप करें: JHA10 और इसे 5676750 पर भेजें)
ऐसे चेक करें JAC 10वीं रिजल्ट 2025
- सबसे पहले jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर Annual Secondary Examination Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलेगा, जहां रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें.
- Submit’ बटन पर क्लिक करें.
- आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी.
- भविष्य के लिए उसे डाउनलोड कर लें या प्रिंट निकाल लें.
मार्कशीट में गड़बड़ी हो तो क्या करें?
परिणाम देखने के बाद छात्र यह सुनिश्चित करें कि उनकी नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि और विषयवार अंक जैसी सभी जानकारियां सही हैं. यदि कोई त्रुटि नजर आती है, तो तुरंत अपने स्कूल प्रशासन या JAC कार्यालय से संपर्क करें, ताकि समय रहते सुधार कराया जा सके.
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबासइट पर आप जा सकते हैं
Also Read
- JAC Result 2025: झारखंड बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं के रिजल्ट, यहां देखें सबसे तेज अपडेट, ऐसे करें चेक
- Shala Darpan 8th result 2025: RBSE ने जारी किये 8वीं के बोर्ड परीक्षा के नतीजे, लड़कियों ने फिर मारी बाजी, ऐसे चेक करें रिजल्ट
- Telangana ECET 2025 Result: तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ने जारी किए TS ECET के नतीजे, इस लिंक से डाउनलोड करें रिजल्ट