Bihar Assembly Elections 2025

12वीं के बाद BCA या BBA, कौन सा कोर्स है आपके सपनों के करियर की सही राह? फैसला लेना से पहले जरुर जानें

अगर आप कंप्यूटर, कोडिंग, सॉफ्टवेयर या आईटी सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं, तो BCA आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इस कोर्स में छात्रों को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, डेटाबेस मैनेजमेंट, वेब डेवलपमेंट और कंप्यूटर नेटवर्किंग जैसे विषयों की जानकारी दी जाती है.

Imran Khan claims
Pinterest

12वीं के बाद करियर को लेकर सबसे बड़ा सवाल होता है अब क्या करें? खासकर कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के छात्रों के सामने दो लोकप्रिय विकल्प होते हैं. BCA (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस) और BBA (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन). दोनों ही कोर्स अपने-अपने क्षेत्र में शानदार करियर संभावनाएं देते हैं, लेकिन सही विकल्प वही है जो आपके इंटरेस्ट और भविष्य की योजना के अनुकूल हो.

कई बार लोग दूसरों के कहे पर अपनी राह चुनते हैं ऐसे में वो आगे चलकर परेशान होते है. इसलिए आपको क्या करना है, कौन सा कोर्स लेना है इसका फैसला आपको खुद करना चाहिए. लेकिन यह फैसला करने से पहले आपको इसके बारे में हर बात पता होना चाहिए. ये जरुरी नहीं है कि आप केवल सक्सेस रेट पर ही ध्यान दें, कितने छात्र आगे नहीं बढ़ पाते हैं इस पर भी फोकस रखें. 

BCA: टेक्नोलॉजी की दुनिया में करियर

अगर आप कंप्यूटर, कोडिंग, सॉफ्टवेयर या आईटी सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं, तो BCA आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इस कोर्स में छात्रों को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, डेटाबेस मैनेजमेंट, वेब डेवलपमेंट और कंप्यूटर नेटवर्किंग जैसे विषयों की जानकारी दी जाती है.

करियर विकल्प;

  1. सॉफ्टवेयर डेवलपर
  2. वेब डिज़ाइनर
  3. डेटा एनालिस्ट
  4. आईटी कंसल्टेंट

BCA के बाद MCA या MBA करके आप अपना करियर और भी मजबूत बना सकते हैं.

BBA: बिजनेस और मैनेजमेंट की ओर एक कदम

अगर आपका इंटरेस्ट बिज़नेस, लीडरशिप और मैनेजमेंट में है, तो BBA एक शानदार स्टार्ट हो सकता है. इस कोर्स में छात्रों को मार्केटिंग, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स और बिज़नेस स्ट्रेटेजी की जानकारी दी जाती है.
करियर विकल्प;

  • मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
  • फाइनेंशियल एनालिस्ट
  • HR मैनेजर
  • बिज़नेस डेवलपमेंट ऑफिसर

BBA के बाद MBA करके आप कॉर्पोरेट वर्ल्ड में अच्छी सैलरी और उच्च पद पा सकते हैं.

BCA या BBA: क्या चुनें?

  • अगर आप टेक्नोलॉजी-फ्रेंडली हैं, लॉजिक और एनालिसिस में अच्छे हैं, तो BCA चुनें.
  • अगर आप लीडरशिप, बिजनेस मैनेजमेंट और कम्युनिकेशन स्किल्स में माहिर हैं, तो BBA आपके लिए बेहतर है.
  • भविष्य की प्लानिंग के अनुसार आप इन दोनों कोर्सों के बाद भी MBA कर सकते हैं.

BCA और BBA दोनों ही शानदार करियर विकल्प हैं, लेकिन सही निर्णय आपकी रुचियों और लक्ष्य पर निर्भर करता है. सोच-समझकर चुना गया कोर्स ही आपको आपके सपनों के करियर की ओर ले जाएगा.

India Daily