AI नहीं छीन पाएगा आपकी नौकरी! जानें वो 5 कोर्स जो भविष्य में भी दिलाएंगे पक्का रोजगार
कुछ करियर ऐसे हैं जिन्हें AI भी रिप्लेस नहीं कर सकता, और इनकी मांग आने वाले वर्षों में और बढ़ने वाली है. ये 5 कोर्स वो विकल्प हैं.
नई दिल्ली: आज के समय में सही करियर चुनना किसी निवेश से कम नहीं है, क्योंकि टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रभाव के साथ कई नौकरियां खतरे में पड़ चुकी हैं. AI, ऑटोमेशन और रोबोटिक्स ने जहां कई पारंपरिक नौकरियों को रिप्लेस किया है, वहीं कुछ स्किल्स ऐसी भी हैं जो आने वाले दशकों में भी सुरक्षित रहेंगी. ऐसे कोर्सेज आपके लिए स्थिर करियर, मजबूत सैलरी और ग्लोबल अवसरों के दरवाजे खोलते हैं.
युवाओं के मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है-कौन-से कोर्स करें, जिससे भविष्य में नौकरी पाना मुश्किल न हो और AI उनका स्थान न ले सके? एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ये 5 कोर्स न सिर्फ आज बल्कि आने वाले 20–30 सालों तक जबरदस्त डिमांड में रहने वाले हैं. आइए जानते हैं कौन-से हैं ये फ्यूचर-प्रूफ कोर्स जो आपकी नौकरी को सुरक्षित रखते हैं.
1. कॉग्निटिव साइंस: AI और मानव बुद्धि को समझने वाला कोर्स
कॉग्निटिव साइंस आज की सबसे उभरती हुई फील्ड में से एक है. यह कोर्स मानव दिमाग, व्यवहार, तकनीक और AI के इंटरैक्शन को समझाता है. MIT, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया-सैन डिएगो, कार्नेगी मेलन और स्टैनफर्ड जैसे टॉप संस्थानों में इसकी पढ़ाई होती है. इस कोर्स के बाद आप;
- न्यूरोसाइंटिस्ट
- ह्यूमन-कंप्यूटर इंटरैक्शन स्पेशलिस्ट
- UX रिसर्चर
- कॉग्निटिव साइकोलॉजिस्ट
जैसी हाई-पेड नौकरियों में काम कर सकते हैं.
अमेरिका में इस फील्ड की औसतन सैलरी 88 लाख रुपये सालाना तक पहुंच जाती है.
2. रोबोटिक्स इंजीनियरिंग: मशीनों के साथ करियर का भविष्य
रोबोटिक्स इंजीनियरिंग आने वाले समय की सबसे ज़रूरी स्किल मानी जाती है.
इस कोर्स में आपको;
- मैथ्स
- फिजिक्स
- प्रोग्रामिंग
- कंट्रोल सिस्टम
- इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी पढ़ाई कराई जाती है.
MIT, जॉर्जिया टेक, यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया और कार्नेगी मेलन में यह डिग्री सबसे ज्यादा लोकप्रिय है.
इस फील्ड में प्रोफेशनल्स को 1 करोड़ रुपये सालाना तक की सैलरी मिलती है, जिससे यह सबसे शानदार करियर विकल्पों में गिना जाता है.
3. मैथ्स और स्टैटिस्टिक्स: डेटा की दुनिया का दमदार करियर
डेटा आज दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है और इसे पढ़ने-समझने वाले लोगों की मांग हर दिन बढ़ रही है.
मैथ्स और स्टैटिस्टिक्स में डिग्री के बाद आप;
- डेटा साइंटिस्ट
- स्टैटिस्टिशियन
- क्वांटिटेटिव एनालिस्ट
- फाइनेंशियल एनालिस्ट
- क्रिप्टोग्राफर
- सॉफ्टवेयर डेवलपर
जैसे टॉप रोल में नौकरी पा सकते हैं.
हार्वर्ड, स्टैनफर्ड और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया जैसे संस्थान इसकोर्स के लिए बेहतरीन विकल्प हैं.
इस क्षेत्र में सैलरी 77 लाख से 1.32 करोड़ रुपये सालाना के बीच होती है.
4. मेडिसिन और हेल्थ सर्विस: हमेशा मांग में रहने वाला प्रोफेशन
मेडिकल फील्ड वो क्षेत्र है जिसे AI कभी पूरी तरह रिप्लेस नहीं कर सकता.
MBBS से लेकर MD तक की पढ़ाई के बाद आप;
- फिजिशियन
- सर्जन
- मेडिकल रिसर्चर
- हेल्थकेयर एडमिनिस्ट्रेटर
- फिजिशियन असिस्टेंट
- हेल्थ इंफॉर्मेटिक्स स्पेशलिस्ट
जैसे हाई-प्रोफाइल पदों पर नौकरी हासिल कर सकते हैं. इस सेक्टर में सैलरी 2.5 करोड़ से 4.5 करोड़ रुपये सालाना तक पहुंचती है. अमेरिका समेत कई देशों में हेल्थकेयर की डिग्रियों की हमेशा भारी मांग रहती है.
5. साइबर सिक्योरिटी: बढ़ते साइबर हमलों के युग में सबसे जरूरी कोर्स
दुनिया भर में साइबर अटैक तेज़ी से बढ़ रहे हैं, और इसी वजह से साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की डिमांड भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है.
इस कोर्स के बाद आप;
- साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट
- सिक्योरिटी आर्किटेक्ट
- एथिकल हैकर
- चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर (CISO)
- जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नौकरी पा सकते हैं.
इस क्षेत्र में सैलरी 1 करोड़ रुपये सालाना से ऊपर रहती है.
हार्वर्ड, MIT और स्टैनफर्ड साइबर सिक्योरिटी डिग्री के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में गिने जाते हैं.