Board Paper Leak 2025: देश भर में पिछले महीने से ही 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरु हैं. परीक्षा का समय आते ही चीटिंग की खबरें ना आए ऐसा हो नहीं सकता है. इस बार तो हद हो गई. अभी तक नीट पेपर लीक परीक्षा की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि बोर्ड परीक्षा के पेपर भी लीक होने लगे हैं.
यकीन नहीं होगा लेकिन 28 दिनों के अंदर 6 राज्यों से 8 परीक्षा के पेपर लीक होने की खबर आई है.जिन राज्यों में ऐसा हुआ है वहां लाखों छात्र प्रभावित हुए हैं.
1. यूपी में मैथ्स का पेपर लीक
उत्तर प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10वीं के गणित के प्रश्न पत्र को आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप पर वितरित करने के आरोप में एक परीक्षा केंद्र के प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह घटना उत्तर प्रदेश के एटा जिले के चौधरी बीएल इंटर कॉलेज में सुबह के समय हुई, जब परीक्षा चल रही थी।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, परीक्षा चल रही थी, तभी सुबह 9:37 बजे केंद्र प्रभारी अंजू यादव ने गणित का प्रश्नपत्र व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट कर दिया.ये खबर बाहर आते ही अंजु यादव के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज की गई.
2. हरियाणा 10वीं (मैथ्स) और 12वीं (अंग्रेजी) पेपर लीक
हरियाणा में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 2025 में प्रश्नपत्र लीक होने की खबरों के बाद विवादों में घिर गई हैं। राज्य सरकार ने प्रश्नपत्र लीक में कथित संलिप्तता के लिए 25 पुलिस अधिकारियों और पांच निरीक्षकों को निलंबित कर दिया है।
गुरुवार को आयोजित कक्षा 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा कथित तौर पर नूंह जिले में शुरू होने के 30 मिनट बाद ही लीक हो गई। प्रश्नपत्र की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गईं। एक दिन बाद, कक्षा 10वीं का गणित का पेपर भी पुन्हाना जिले में कथित तौर पर लीक हो गया.
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश बोर्ड, महाराष्ट्र बोर्ड , झारखंड बोर्ड और झारखंड बोर्ड में जम कर पेपर लीक की खबर सामने आई. हालांकि एक्शन भी लिया गया.
पिछले साल ही 8 जून को NTA ने NEET UG के पेपर लीक और अन्य गड़बड़ियों को लेकर जांच कमेटी का गठन किया था. इतन ही नहीं कई शिकायत भी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी.50 से अधिक लोगों को अरेस्ट किया था.